scriptशिवपुरी नेशनल पार्क में भूख प्यास से मर रहे हैं वन्य प्राणी | Wild animals are dead from thirst or hunger in Shivpuri National Park | Patrika News
शिवपुरी

शिवपुरी नेशनल पार्क में भूख प्यास से मर रहे हैं वन्य प्राणी

मरे मिले छह हिरण, एक नील गाय, कई लंगूर
दूर दूर तक न तो कछ खाने के लिए, न पीने के लिए पानी

शिवपुरीJun 16, 2018 / 10:44 pm

Gaurav Sen

Wild animals,  dead, thirst or hunger, National Park, shivpuri news in hindi, mp news

शिवपुरी नेशनल पार्क में भूख प्यास से मर रहे हैं वन्य प्राणी

शिवपुरी/अमोला. माधव नेशनल पार्क में पिछले कुछ दिनों से जंगली जानवर भूख प्यास से तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे हैं। नेशनल पार्क के जिम्मेदारों को इस बात की कोई जानकारी तक नहीं है।

जानकारी के अनुसार पत्रिका टीम को ग्रामीणों से सूचना मिली कि पिछले कुछ दिन से नेशनल पार्क क्षेत्र में जंगली जानवर भूख प्यास से दम तोड़ रहे हैं। अमोला घाटी के अंदर भरकुरी नाला क्षेत्र के जंगल में कई जानवरों की लाशें पड़ी हुई हैं। पत्रिका की ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी की पुष्टि के लिए शनिवार का जब बताए गए स्थान पर पहुंची तो, नजारा दिल दहला देने वाला था। पत्रिका की टीम ने देखा की क्षेत्र में दूर दूर तक न तो वन्य प्राणियों के लिए कुछ खाने के लिए नजर आ रहा था और न ही पीने के लिए पानी।
पत्रिका की टीम को उक्त क्षेत्र में छह हिरण, एक नील गाय और कई लंगूर आदि वन्य प्राणी मरे हुए मिले। इनमें कुछ की लाश तो पूरी तरह से सूख चुकी थी तो कुछ की लाश में सड़ांध आ रही थी, कुछ एक दो दिन पहले ही मरे हुए प्रतीत हो रहे थे। इस स्थिती को देख कर यह तो स्पष्ट हो गया कि सभी जानवर अलग अलग समय पर मरे हैं। सभी की लाश सूखे पड़े पानी वाले क्षेत्र में पड़ी मिलीं, जिससे प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि उक्त वन्य प्राणी पानी पीने के लिए यहां आए होंगे लेकिन पानी न मिलने के कारण प्यास से तड़प तड़प कर उन्होंने दम तोड़ दिया होगा। हालातों को देख कर यह भी स्पष्ट हो रहा था कि यहां पिछले कई दिनों से न तो वीट गार्ड ने चक्कर लगाया है और न ही कोई अन्य वन्यकर्मी ड्यूटी पर इस क्षेत्र में आया है।
चोरी छिपे हो रही हरे पेड़ों की कटाई

पत्रिका की टीम को इस दौरान जंगल में कई स्थानों पर हरे कटे हुए पेड़ों के ठूठ भी नजर आए, जिससे यह स्पष्ट हो रहा था कि यहां पर अवैध रूप से जंगल की कटाई चल रही है, परंतु जिम्मेदारों को इस बात की भनक तक नहीं है।
सुरवाया क्षेत्र में हमारी पूरी टीम घूमी थी, परंतु उन्हें कोई वन्य प्राणी नहीं मिले। यह बात सही है कि जंगल में ताल तलैया सूख गए हैं लेकिन हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि वन्य प्राणियों की मौत भूख प्यास से हुई है।
बीएस यादव, असिस्टेंट डायरेक्टर

Home / Shivpuri / शिवपुरी नेशनल पार्क में भूख प्यास से मर रहे हैं वन्य प्राणी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो