scriptराजनीति का अखाड़ा बना श्रमिक सम्मेलन | Workers' conference | Patrika News
शिवपुरी

राजनीति का अखाड़ा बना श्रमिक सम्मेलन

भाजपा नेताओं ने किया सरकार का गुणगान तो कांग्रेसियों ने खोखली बताईं घोषणाएं

शिवपुरीJun 13, 2018 / 10:27 pm

Rakesh shukla

Workers' Conference, Politics, Planning, Congress, BJP, Announcements, shivpuri news, shivpuri news in hindi, mp news

राजनीति का अखाड़ा बना श्रमिक सम्मेलन

शिवपुरी/बदरवास. मप्र सरकार द्वारा 13 जून बुधवार को असंगठित श्रमिक सम्मेलन का आयोजन बदरवास के कृषि मंडी प्रांगण में किया गया, लेकिन यहां पर जनपद कांग्रेस की होने की वजह से मंच राजनीतिक अखाड़ा बन गया। क्योंकि भाजपा नेताओं ने जहां शासन की योजनाओं का बखान किया, वहीं कांग्रेस नेताओं ने योजनाओं की जमकर बखिया उधेड़ी। कार्यक्रम के दौरान आई तेज आंधी में पांडाल फट गया और पूरे समय तक मजदूर पाइप पकडक़र खड़े रहे। मंच पर मछुआ बोर्ड के उपाध्यक्ष राजू बाथम व कल्याण सिंह यादव भाजपा की ओर से थे, जबकि जनपद अध्यक्ष मिथलेश-राजेश यादव, रामवीर यादव व भूपेंद्र यादव कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहे।
श्रमिक सम्मेलन की शुरुआत में कार्यक्रम के अतिथि मछुआ बोर्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू बाथम ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इसके बाद राजू बाथम व भाजपा नेता कल्याण सिंह यादव ने कहा कि हमारी सरकार को प्रदेश में 14 वर्ष तथा केंद्र में 4 वर्ष हुए हैं और इतने कम समय में भाजपा ने भारत के 20 राज्यों में सरकार बना ली। जो यह साबित करता है कि भाजपा की सरकार जनहितैषी योजनाएं चला रही है। असंगठित श्रमिकों को मिलने वाली योजनाओं के बारे में भाजपा के नेताद्वय ने विस्तार से न केवल जानकारी दी, बल्कि उसके लाभ भी उपस्थित लोगों को बताए।
इसके बाद कांग्रेस की जनपद अध्यक्ष मिथलेश यादव ने कहा कि कोलारस उपचुनाव में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा था कि आदिवासी महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए आएंगे। मिथलेश ने वहां उपस्थित महिलाओं से पूछा कि क्या आपके खाते में पैसा आया, तो महिलाओं ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि बदरवास में कॉलेज खोलने की दो बार घोषणा कर गए, लेकिन वो अभी तक वो नहीं खुला, जिस वजह से छात्र-छात्राएं परेशान हैं। इसके बाद जनपद उपाध्यक्ष रामवीर यादव ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ भाजपा नेताओं व उनके नजदीकियों को ही मिल रहा है। बिना कमीशन दिए कोई काम नहीं हो रहा। नगर पंचायत उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने कहा कि शासन की योजनाएं देने में हमारे साथ भेदभाव किया जाता है। मंच से जो घोषणाएं की जाती हैं, वे सुनने में ही अच्छी लगती हैं, लेकिन धरातल पर वे नजर नहीं आ रहीं।

श्रमिकों को वास्तविक संबल देगी योजना : राघवेन्द्र
पिछोर. जनपद कार्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष लोकपाल सिंह लोधी, विशिष्ट अतिथि बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष राघवेन्द्र शर्मा जबकि अध्यक्षता नगर परिषद् अध्यक्ष संजय पाराशर ने की। इस मौके पर राघवेन्द्र शर्मा ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में पंजीकृत श्रमिकों के लिए यह योजना वास्तविक संबल बनेगी। लोकपाल लोधी ने लाड़ली लक्ष्मी, प्रसूति सहायता सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर जनपद पंचायत द्वारा 6 श्रमिकों की सामान्य मृत्यु पर 2-2 लाख रुपए के मान से 12 लाख रुपए की सहायता राशि के चेक दिए गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास 8 03, शौचालय 58 3 राजस्व विभाग द्वारा 2122 भू धारक पटटे वितरित किए गए। वन विभाग द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका एवं सुराई वितरित की गर्इं। उज्जवला योजना के तहत 140 हितग्राहियों को गैस चूल्हा व सिलेंडर दिया गया। साथ ही 466 स्कूलों को स्वच्छता के लिए 46600 रुपए, 12 हजार प्रति के मान से 6 हितग्राही को चेक दिए।

44 हजार असंगठित मजदूरों का पंजीयन

करैरा. कृषि उपज मंडी करैरा के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष बतीबाई आदिवासी सहित अन्य भाजपा नेताओं की उपस्थिति में लोगों को एलसीडी स्क्रीन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव कार्यक्रम दिखाया गया। सम्मेलन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीएमओ डॉ. प्रदीप शर्मा ने 5 महिलाओं को प्रसूति सहायता राशि 12-12 हजार रुपए के चेक दिए। सीईओ आरके गोस्वामी ने बताया कि जनपद द्वारा 44 हजार असंगठित मजदूरों का पंजीयन किया गया है।
इस मौके पर खेत तालाब के 3 हितग्राहियों को दो लाख 16 हजार रुपए राशि का स्वीकृति पत्र, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 हितग्राहियों को 12-12 हजार रुपए, पीएम आवास के तहत 6 हितग्राहियों को डेढ़-डेढ़ लाख रूपए, आर्थिक कल्याण योजना में 3 हितग्राहियों को कुल एक लाख रुपये की स्वीकृति पत्र, अंत्येष्टि अनुग्रह राशि 2 लोगों को 2-2 लाख एवं उज्ज्वला योजना के तहत 5 हितग्राहियों को मुफ्त गैस कनेक्शन सहित अनेक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया गया। एसडीओ महिपत सिंह राणा ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को जूता-चप्पल व पानी की केटली 11 हितग्राहियों को दी।

Home / Shivpuri / राजनीति का अखाड़ा बना श्रमिक सम्मेलन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो