scriptबीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने इस सांसद को दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए क्यों खफा थी | BSP supremo Mayawati showed her MP the way out know why she was upset | Patrika News
श्रावस्ती

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने इस सांसद को दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए क्यों खफा थी

बहुजन समाज पार्टी ने अपने एक सांसद को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया है। क्या अब सपा से लड़ेंगे चुनाव?
 

श्रावस्तीMar 23, 2024 / 04:46 pm

Mahendra Tiwari

BSP expels Shravasti MP Ram Shiromani Verma

बसपा से निष्कासित सांसद राम शिरोमणि वर्मा

यूपी की श्रावस्ती लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सांसद राम शिरोमणि वर्मा को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। देशभर में मोदी लहर होने के बाद वर्ष 2019 में

बीएसपी के टिकट पर जीते थे। अंबेडकर नगर के जिला अध्यक्ष सुनील सावंत गौतम ने निष्कासन की कार्रवाई की है। यही नहीं सांसद के साथ उनके भाई सुरेश वर्मा को भी पार्टी ने निकाल दिया है। अब संसद के समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने की चर्चा आम हो गई है।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है। नेता भी अपना नया ठिकाना बना रहे हैं। बसपा सांसद राम शिरोमणि वर्मा के सपा श्रावस्ती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही थी। लेकिन सांसद हमेशा इसे अफवाह बता रहे थे। यूपी में इस बार बसपा की गणित नेता और मतदाता दोनों के समझ से परे है। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। ऐसे में बीएसपी ने अपने एक सांसद और उसके भाई को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। सांसद के निष्कासन के बाद एक बार फिर इस बात की चर्चा होने लगी है। अब वह समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं।
_________

यह भी पढ़ें

up by election 2024: यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए चार सीटों में से तीन पर सपा ने उतारे प्रत्याशी, देखें लिस्ट

सांसद और उनके भाई पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का लगा आरोप

बहुजन समाज पार्टी ने सांसद राम शिरोमणि वर्मा और उनके भाई सुरेश वर्मा पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन पर अनुशासनहीनता का भी आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि कई बार चेतावनी के बाद भी सांसद और उनके भाई में सुधार न होने पर पार्टी ने या कार्रवाई की है। राम शिरोमणि वर्मा के भाई सुरेश वर्मा बसपा के टिकट पर अकबरपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके हैं।
सपा से लड़ सकते चुनाव?

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा सूत्रों के मुताबिक श्रावस्ती लोकसभा सीट से सपा से चुनाव लड़ सकते हैं। अब उनके सपा में जाने की अटकलें तेज हो गई है। हालांकि यह चर्चा काफी दिनों से चल रही है। लेकिन सांसद इसका हमेशा खंडन करते रहे

Home / Shravasti / बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने इस सांसद को दिखाया बाहर का रास्ता, जानिए क्यों खफा थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो