scriptलोक सभा निर्वाचन की तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश | District Majistrate Strict order Nodel officers | Patrika News
श्रावस्ती

लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश

निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रभारी अधिकारियों व नोडल अधिकारियों को किया निर्देशित, नहीं बरती जाएगी कोई भी लापरवाही

श्रावस्तीApr 04, 2019 / 07:46 pm

Neeraj Patel

District Majistrate Strict order Nodel officers

लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश

श्रावस्ती. जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार शाम आगामी लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रभारी अधिकारियों व नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग के निर्देशानुसार अपने-अपने कार्यों को संवेदनशील होकर समय से करें। ताकि निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना उन्हें न करना पड़े। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जानें क्या है पूरा मामला

बैठक में लोक सभा निर्वाचन हेतु बनाए गए सभी प्रभारी अधिकारियों व नोडल अधिकारियों द्वारा कराए गए निर्वाचन कार्यों की गहन समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल पर जाने हेतु रास्ता, फर्नीचर, विद्युत कनेक्शन वायरिंग, शौंचालय तथा दिव्यांग मतदाता हेतु रैम्प के साथ ही साथ पेयजल एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सम्बन्धित अधिकारी क्षेत्र में जाकर अवश्य देख लें और जहां कमी पाई जाए, उसे सम्बन्धित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर ठीक कराया जाए। आयोग की गाइड लाइन के अनुसार निर्वाचन के कार्यों को समय सम्पादित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन प्रकोष्ठ कानून व्यवस्था, सिक्योरिटी प्लान तथा डिप्लायमेन्ट आफ फोर्स, क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन, प्रेक्षक हेतु व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम एवं हेल्पलाइन व्यवस्था, एमसीएमसी एवं प्रेस मीडिया सेल की व्यवस्था एसएमएस मानीटरिंग एवं नामांकन, मतदान तथा मतगणना आदि से सम्बन्धित समस्त साख्य की सूचनाओं का संकलन, प्रेषण व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, ईवीएम एवं वीवी पैट सामान्य प्रशिक्षण व्यवस्था, वीडियो ग्राफी, लाइव बेब कास्टिंग एवं सीसीटीवी आदि की व्यवस्था, प्रपत्र एवं लेखन निर्वाचन सामग्री, तकनीकी सूचनाओं के प्रेषण कम्प्यूटराइजेशन व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

यो लोग रहे शामिल

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय, अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक बी0सी0 दूबे, उप जिलाधिकारी भिनगा चन्द्र मोहन गर्ग, उपजिलाधिकारी जमुनहा माया शंकर यादव , जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0राना, परियोजना निदेशक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी रणविजय सिंह, जिला समाज कल्याण राकेश रमन सहित अन्य नोडल प्रभारी व सह प्रभारी मौजूद रहे।

Home / Shravasti / लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक, दिए सख्त निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो