वहीं सुरक्षा के भी चाक चौबंद इंतजाम रहे। जिले के ईदगाहों और सभी मस्जिदों पर आज सुबह 9 बजे ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान नमाज के लिए उठे हजारों हाथों ने लोगो के अमन और चैन की दुआ मांगकर भाई चारे के त्योहार ईद उल फितर की शुरुआत की। इस मौके पर एक दूसरे के गले मिलकर लोगो ने ईद की बधाई दी।
ये भी पढ़ें – ईद मुबारक, मरकजी चांद कमेटी ने किया बड़ा ऐलान, इन जगहों पर इतने बजे पढ़ी जाएगी नमाज
ईद त्योहार के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था के भी चाक चौबंद इंतजाम किये गए थे। एसपी के निर्देश पर पुलिस चप्पे चप्पे पर ड्रोन और खुफिया कैमरों से नजर रख रही थी। वहीं ईद की नमाज अदा किए जाने वाले मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए थे।
ये भी पढ़ें – नमाजियों ने अदा की ईद की नमाज, अखिलेश-राज्यपाल ने दिया भाईचारे का संदेश
इसके साथ ही डीएम और एसपी ने पूरे जिले में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। त्यौहार के मद्दे नजर मंगलवार शाम को भी डीएम और एसपी सहित पुलिस की एक टुकड़ी ने फ्लैग मार्च किया। जिससे त्यौहार के दिन किसी प्रकार का कोई बवाल न हो।