script31 अक्टूबर को यहां मिलेगा नि:शुल्क लहसुन का बीज | Garlic seed distribution in shravasti | Patrika News
श्रावस्ती

31 अक्टूबर को यहां मिलेगा नि:शुल्क लहसुन का बीज

– ‘पहले आओ-पहले पाओ’ की तर्ज पर पंजीकृत किसानों को मिलेगा लहसुन का बीज

श्रावस्तीOct 29, 2020 / 03:38 pm

Hariom Dwivedi

31 अक्टूबर को यहां मिलेगा नि:शुल्क लहसुन का बीज

31 अक्टूबर को यहां मिलेगा नि:शुल्क लहसुन का बीज

श्रावस्ती. इस समय लहसुन बुआई का समय आ गया है। किसान भाइयों को कोई परेशानी न हो और लहसुन बीज वितरण में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए इस बार ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के सिद्धांत पर बीज वितरण का कार्य किया जाएगा। इससे किसानों को आसानी से मुफ्त लहसुन बीज उपलब्ध हो सके और उन्हें कोई दिक्कत न हो। इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में लहसुन के बीज का वितरण पंजीकृत कृषकों को किया जाना है। यह वितरण ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के सिद्धांत पर होगा। लहसुन बीज वितरण की तिथि 31 अक्टूबर नियत की गई है। और इसी दिन पंजीकृत किसानों को लहसून के बीज का वितरण किया जायेगा। लहसुन के बीज वितरण में पारदर्शिता बनाये रखने के उददेश्य से जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रत्येक विकासखण्ड के लिए स्थल तथा नोडल अधिकारी चिन्हित कर दिए गये हैं।
विकासखण्ड इकौना में राजकीय पर्यावरण उद्यान सीताद्वार में विजय कुमार जिला कृषि रक्षा अधिकारी को और विकासखण्ड गिलौला में राजकीय पौधशाला मदारा में जिला कृषि अधिकारी आरपी राना को, तथा विकासखण्ड जमुनहा में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में सुरेश कुमार सहायक निदेशक मत्सय को एवं विकासखण्ड हरिहरपुररानी एवं सिरसिया में जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में शिशिर कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के सभी किसान भाइयों से यह भी अनुरोध किया है कि सभी किसान भाई ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के सिद्वांत पर सम्बंधित केन्द्रों पर जाकर लहसुन के बीज को निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

Home / Shravasti / 31 अक्टूबर को यहां मिलेगा नि:शुल्क लहसुन का बीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो