scriptपुलिस ने एक घर में मारा छापा, अंदर जो हो रहा था उसे देखकर रह गई हैरान | police arrested glamour in shravasti | Patrika News
श्रावस्ती

पुलिस ने एक घर में मारा छापा, अंदर जो हो रहा था उसे देखकर रह गई हैरान

पुलिस ने एक घर में मारा छापा, अंदर जो हो रहा था उसे देखकर रह गई हैरान

श्रावस्तीSep 26, 2019 / 04:06 pm

Ruchi Sharma

पुलिस ने एक घर में मारा छापा, अंदर जो हो रहा था उसे देखकर रह गई हैरान

पुलिस ने एक घर में मारा छापा, अंदर जो हो रहा था उसे देखकर रह गई हैरान

श्रावस्ती. मल्हीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार देर शाम जमुनहा बाज़ार स्थित एक घर में छापेमारी की। जहां जुए की बड़ी फड़ चल रही थी। पुलिस ने मौके से ताश के 52 पत्ते सहित आठ जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। जहां मौके से 1 लाख 44 हजार रुपये बरामद हुए हैं। साथ ही तीन चार पहिया वाहन व एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पकड़े गए जुआरियों में नेपाल, बहराइच व श्रावस्ती जिले के जुआरी शामिल हैं।
थाना मल्हीपुर पुलिस को बुधवार देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि जमुनहा बाज़ार स्थित एक घर में काफी दिनों से जुए की फड़ चल रही है। जहां नेपाल और बहराइच से भी जुआरी जुआ खेलने के लिए आते हैं। सूचना मिलते ही मल्हीपुर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडेय ने अपने हमराहों के साथ जमुनहा बाज़ार स्थित दीनदयाल जायसवाल के घर पर छापेमारी कर दी। जहां मौके से पुलिस ने जुआ खेलते हुए आठ जुआरियों को गिफ्तार कर लिया। मौके से 52 ताश के पत्ते व 1लाख 44 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं। इसके साथ ही तीन चारपहिया वाहन व एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।

गिरफ्तार लोगो में नेपाल राष्ट्र के बांके जिला निवासी मेघनाथ पुत्र नान्हू , बहराइच जिला निवासी मुन्ना पुत्र मोहम्मद ऊमर, इस्लाम अली पुत्र बेचन, सलीम पुत्र सादुल्ला, वकील अहमद पुत्र इम्तियाज व श्रावस्ती जिला निवासी बसंत पुत्र कन्हई, रईस अहमद पुत्र मजीद, पवन कर पुत्र महादेव शामिल हैं। पुलिस ने पकड़े गए आठों जुआरियों के खिलाफ मामला दर्जकर जेल भेज दिया है।
वहीं इस संबंध में मल्हीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय बताते हैं कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर धड़पकड़ की जा रही है। इसी क्रम में जमुनहा बाजार स्थित एक घर मे छापेमारी की गई। जहां से आठ जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। मौके से 52 ताश के पत्ते व 1 लाख 44 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं। साथ ही तीन चारपहिया वाहन व एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ मामला दर्जकर जेल भेज दिया गया है।

Home / Shravasti / पुलिस ने एक घर में मारा छापा, अंदर जो हो रहा था उसे देखकर रह गई हैरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो