scriptलोकसभा चुनाव में मतदान के लिए जिले में बनाए गए 2178 बूथ | 2178 booth for polling | Patrika News
सिद्धार्थनगर

लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए जिले में बनाए गए 2178 बूथ

वाहन अधिग्रहण हेतु प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। फोर्स के ठहरने हेतु विद्यालयों को अधिग्रहीत कर लिया गया है। मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के लिए रोस्टर तैयार करा लिया गया है। समय से प्रशिक्षण करा दिया जाएगा। आयुक्त ने निर्देश दिया कि जिन मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं पूरी नहीं हैं वहां पर उपजिलाधिकारी निरीक्षण कर उन्हें समय से पूरा करा लें।

सिद्धार्थनगरMar 17, 2024 / 03:12 pm

anoop shukla

लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए जिले में बनाए गए 2178 बूथ

लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए जिले में बनाए गए 2178 बूथ

सिद्धार्थनगर में आयुक्त बस्ती मण्डल अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता और आईजी आरके भारद्वाज, जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल, एसपी प्राची सिंह, सीडीओ जयेन्द्र कुमार, एडीएम उमाशंकर की उपस्थिति में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह को जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 2178 बूथ बनाए गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। संवेदनशील एवं अतिसंवेदशील बूथों को चिह्नित कर लिया गया है। सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट की के सथ बैठक कर ली गई है।
वाहन अधिग्रहण हेतु प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। फोर्स के ठहरने हेतु विद्यालयों को अधिग्रहीत कर लिया गया है। मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के लिए रोस्टर तैयार करा लिया गया है। समय से प्रशिक्षण करा दिया जाएगा। आयुक्त ने निर्देश दिया कि जिन मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं पूरी नहीं हैं वहां पर उपजिलाधिकारी निरीक्षण कर उन्हें समय से पूरा करा लें।
आदर्श आचार संहिता लगते ही होर्डिंग हटवा लें। आईजी आर के भारद्वाज ने समस्त पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को भयमुक्त, शान्तिपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु पूरी तत्परता से कार्य करें। निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निर्देशों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

Home / Sidharthnagar / लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए जिले में बनाए गए 2178 बूथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो