scriptभाजपा में इस साल की सबसे बड़ी बगावत, 25 नेताओं ने एक साथ छोड़ी पार्टी | 25 BJP Leaders Left Party in UP Municipal Election | Patrika News
सिद्धार्थनगर

भाजपा में इस साल की सबसे बड़ी बगावत, 25 नेताओं ने एक साथ छोड़ी पार्टी

सिद्धार्थनगर भाजपा में बगावत, पूर्व नपा व नगर अध्यक्ष सहित25 ने छोड़ी पार्टी कुछ दिन पहले पार्टी में आए व्यक्ति को टिकट देने से है नाराज

सिद्धार्थनगरNov 09, 2017 / 05:08 pm

रफतउद्दीन फरीद

Rebell BJP Leader Siddharthnagar

बीजेपी के बागी नेता सिद्धार्थनगर में

सिद्धार्थनगर. नगर निकाय चुनाव में टिकट को लेकर भाजपा के अन्दरखाने में चल रही बागवात गुरुवार को उभरकर सामने आई। टिकट नहीं पाने से नाराज पदाधिकारियों पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सभी ने पार्टी के लोगों पर पैसा लेकर टिकट देने का आरोप लगाया। पार्टी से इस्तीफा देने वालों में 35 वर्ष से पार्टी से जुडी नगर उपाध्यक्ष किरन सिंह, पूर्व विधायक स्वर्गीय शिवलाल मित्तल के पुत्र नगर अध्यक्ष श्याम सुन्दर मित्तल, पूर्व पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, विजय कुमार गुप्ता, संजय सिंह सहित दो दर्जन से अधिक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसमें बूथ अध्यक्षों की संख्या सबसे अधिक है। सभी का आरोप है कि भाजपा ने पुराने व जमींनी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज कर पैसा देने वालों का टिकट दिया है। सभी इस परम्परा का विरोध करते हुए भाजपा के खिलाफ निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया।
Siddharthnagar Nagar Nagar Palika Parishad
सिद्धार्थनगर नगर पालिका परिषद कार्यालय (प्रतीकात्मक) IMAGE CREDIT: Patrika
गुरुवार को भाजपाइयों ने पिछले 35 वर्ष से पार्टी से जुडे पुराने नेता संजय सिंह के आवास पर जुटे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष श्याम`सुंदर मित्तल व उपाध्यक्ष किरन सिंह की अगुवाई में पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र देने का ऐलान किया। पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष सहित क्षेत्रीय व प्रांतीय पदाधिकायिों के पर कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा ऐसी नहीं थी। पार्टी से इस्तीफा देने वालो में ज्यादार पदाधिकारी शामिल है। जिसमें सबसे अधिक संख्या बूथ अध्यक्षों की है।
Rebell BJP Leader Siddharthnagar
सिद्धार्थनगर नगर में बगावत कर पार्टी छोड़ने वाले बीजेपी नेता IMAGE CREDIT: Patrika
जब सदर तहसील में भाजपा प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर रहे तभी नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर मित्तल, पूर्व पालिका अध्यक्ष व बांसी विधानसभा प्रभारी घनश्याम जायसवाल, वरिष्ठ नेता विजय कुमार गुप्ता, उदय सिंह सिसौदिया, राधेरमण मद्धेशिया, रणजीत कसौधन, ओम प्रकाश कसौधन, भगवान प्रसाद कसौधन, संतराम राजभर, बलराम, दीनानाथ अग्रहरि, रूपेश मिश्रा, संजय सिंह, जगदीश कसौधन, सुधीर कुमार सिंह, घोरई राजभर, राम कृष्ण अग्रहरि, सुनील चौरसिया, विश्वजीत पाण्डेय, दीपक वर्मा, उषा देवी, योगेश मिश्र, वीरेन्द्र कुमार कश्यप, बबलू श्रीवास्तव आदि पदाधिकारियों ने भाजपा से इस्तीफा देते हुए कहा कि भाजपा में पैसा लेकर टिकट दिया जा रहा है। नगर पालिका व नगर पंचायत ही नहीं सभासद पद के टिकट बंटवारे में भी मनमानी की गई। जिसको लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में गुस्सा है।
by suraj kumar

Siddharthnagar Nagar Nagar Palika Parishad
सिद्धार्थनगर नगर पालिका परिषद कार्यालय (प्रतीकात्मक) IMAGE CREDIT: Patrika

Home / Sidharthnagar / भाजपा में इस साल की सबसे बड़ी बगावत, 25 नेताओं ने एक साथ छोड़ी पार्टी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो