सिद्धार्थनगर

SSB की 43वीं वाहिनी का मनाया गया स्थापना दिवस , 2013 में ज्योलीकोट में हुई थी स्थापना

वाहिनी के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि डीएम पवन अग्रवाल के साथ एसपी प्राची सिंह, सीडीओ जयेंद्र कुमार,उमा शंकर सिंह, ए.डी.एम, ललित मिश्रा, सीओ सुजीत राय एवं एसएसबी के कमान्डेंट सहित डॉ. नरेश कुमार, कमान्डेंट (चिकित्सा), शक्ति सिंह, उप कमान्डेंट, एन.होकिप सहायक कमान्डेंट (संचार) अंकुश डांगे, सुभाष, सहायक कमान्डेंट एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

सिद्धार्थनगरMar 01, 2024 / 04:10 pm

anoop shukla

SSB की 43वीं वाहिनी का मनाया गया स्थापना दिवस , 2013 में ज्योलीकोट में हुई थी स्थापना

एसएसबी के मुख्यालय में 43वीं वाहिनी का 12वां स्थापना दिवस मनाया गया। 43वीं वाहिनी के कमांडेंट उज्जवल दत्ता ने बताया कि 2013 में ज्योलीकोट में 43वीं वाहिनी की स्थापना हुई थी। 2017 से 43वीं वाहिनी सिद्धार्थनगर में स्थानांतरित हुई। तभी से 43वीं वाहिनी के जवान भारत-नेपाल सीमा के लगभग 40 किलोमीटर क्षेत्र के निगरानी का दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ 43वी वहिनी अपने कार्यक्षेत्र के कुल 684 गांवों के नागरिकों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है।
ये रहे उपस्थित

वाहिनी के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि डीएम पवन अग्रवाल के साथ एसपी प्राची सिंह, सीडीओ जयेंद्र कुमार,उमा शंकर सिंह, ए.डी.एम, ललित मिश्रा, सीओ सुजीत राय एवं एसएसबी के कमान्डेंट सहित डॉ. नरेश कुमार, कमान्डेंट (चिकित्सा), शक्ति सिंह, उप कमान्डेंट, एन.होकिप सहायक कमान्डेंट (संचार) अंकुश डांगे, सुभाष, सहायक कमान्डेंट एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।
शहीदों को किया गया नमन

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर सर्वप्रथम सीमान्त मुख्यालय एसएसबी लखनऊ के अधीन राष्ट्र सेवा में शहीद हुए आरक्षी अमित कुमार तिवारी, आरक्षी अनिल कुमार, मुख्य आरक्षी रामप्रवेश यादव और आरक्षी विजय कुमार को नमन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बादसीमा चौकी ककरहवा और सीमा चौकी अलिगढ़वा के बीच कबड्डी प्रतियोगिता तथा वाहिनी मुख्यालय और सीमा चौकी धनौरा के बीच वॉली बॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में सीमा चौकी अलिगढ़वा 28-17 से और वॉलीबॉल में वाहिनी मुख्यालय 2-1 से विजयी रही। विजयी रही टीमों को पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया गया।

Hindi News / Sidharthnagar / SSB की 43वीं वाहिनी का मनाया गया स्थापना दिवस , 2013 में ज्योलीकोट में हुई थी स्थापना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.