scriptगायत्री मंदिर में भजन संध्या के साथ 1151 दीपों की हुई महाआरती | 1151 lamp lit Mahaarti with bhajan evening in Gayatri temple | Patrika News
सीधी

गायत्री मंदिर में भजन संध्या के साथ 1151 दीपों की हुई महाआरती

बड़ी संख्या में भक्तगणों ने लिया भाग

सीधीOct 06, 2019 / 12:57 pm

Manoj Kumar Pandey

1151 lamp lit Mahaarti with bhajan evening in Gayatri temple

1151 lamp lit Mahaarti with bhajan evening in Gayatri temple

सीधी। शारदेय नवरात्रि के पावन अवसर पर गायत्री मंदिर में विशाल भजन संध्या एवं महाआरती का आयोजन छात्र नेता पवन मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम मेेंं केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के सदस्य युवा नेता अमलेश्वर चतुर्वेदी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
जिले के संगीत कलाकार प्रदीप शुक्ला एवं विद्यालयों से आए छात्रों द्वारा भजन प्रस्तुत कर समा बांध दी। भजन संध्या के बाद मातृशक्ति द्वारा 1151 की थालियां सजाकर महाआरती की गई, जिसमे भक्तों ने मंदिर परिसर को चारों तरफ से जगमगाते दीपों से सजाकर भव्य बनाया गया, यह बड़ा ही मनमोहक एवं आकर्षक दृश्य रहा। जहां शहर के हजारों की संख्या में भक्तों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की भव्य गरिमा बनाई। जिसमें मुख्य रूप से डॉ.सिद्धार्थ मिश्रा, सतेंद्र गौतम, प्रोफेसर अजय सिंह, भोला सिंह, हरिहर द्विवेदी, नीरज पांडेय, अमृतलाल गौतम, रोहित मिश्रा, अजय तिवारी, राजा भैया, सतीश पांडेय, अजीत वर्मा, राकेश गुप्ता, महेंद्र वैस, मुनिराज विश्कर्मा, अभिषेक तिवारी, योगेश द्विवेदी, विराट गौतम, हरिकेश साकेत, बसंत कोल, सौरभ मिश्रा, भास्कर पांडेय, प्रकाश मिश्रा, पूर्णदेव मिश्रा, अंबुज पांडेय, कमल गौतम, अंबिकेश मिश्रा, गौरव पांडेय, रामबली जायसवाल, दीपक पांडेय, सुरेश प्रजापति, दिनेश कोल, राजपति सिंह, मनीष त्रिपाठी, अरविंद सिंह, अनुराग साकेत, छोटेलाल आयाम, पृथ्वीराज सिंह, जयप्रकाश पनिका, नीतेंद्र साकेत, अनुज साकेत, संदीप यादव, पतिराज सिंह, रंगबहादुर सिंह, कुशराज सिंह, अजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष भक्त रहे।

Home / Sidhi / गायत्री मंदिर में भजन संध्या के साथ 1151 दीपों की हुई महाआरती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो