scriptनशीली दवाओं के गोरखधंधे का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार | 3 arrested with drugs worth 62 thousand rupees | Patrika News
सीधी

नशीली दवाओं के गोरखधंधे का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

-62 हजार रुपये मूल्य की नशीली दवाएं जब्त

सीधीSep 01, 2020 / 03:36 pm

Ajay Chaturvedi

3 arrested with drugs

3 arrested with drugs

सीधी. मध्य प्रदेश सरकार की नाक में दम किए नशीली दवाओं के कारोबारियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत स्थानीय कमर्जी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 62 हजार रुपये मूल्य की नशीली दवाएं जब्त की हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी बोरे में नशीली सिरप भरकर मऊगंज की ओर से आ रहे थे। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने घेरेबंदी कर उन्हें दबोच लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी बाइक से थे और बोरी में नशीली दवाओं को छिपा रखा था।
मुखबिर से मिली सूचना के तत्काल बाद थाना प्रभारी कमर्जी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और उनके निर्देशन में टीम तैयार कर पटपरा चौराहे के पास घेराबंदी की। इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाले बाइक से आते दिखे जिन्हें पुलिस ने रोका और तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान उनके पास एक सफेद रंग की बोरी में ऑनरेक्स कंपनी की नशीली कफ सिरप मिली जिस के संबंध में वैद्य कागजात मांगे जाने पर प्राप्त नहीं हुआ।
बाइक सवार तीनों व्यक्तियों से नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम सभाजीत जायसवाल पिता मुन्ना जायसवाल (उम्र 19 वर्ष) निवासी उमरी माधो थाना मऊगंज, राजकुमार जायसवाल पिता महेश जायसवाल (उम्र 21 वर्ष) निवासी उमरी माधव थाना मऊगंज व श्याम बिहारी मिश्रा पिता रामाश्रय मिश्रा (उम्र 38 वर्ष) निवासी पटपरा थाना कमर्जी बताया।
आरोपियों के कब्जे से उपरोक्त नशीली कफ सिरप जप्त कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं ड्रग्स कंट्रोल एक्ट 1949 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया

इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक पवन सिंह, थाना प्रभारी थाना कमर्जी, उपनिरीक्षक प्रियंका कुशवाहा, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह गहरवार, आरक्षक रणबहादुर व जितेंद्र सिंह तथा महिला आरक्षी ममता व प्रतीक्षा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Home / Sidhi / नशीली दवाओं के गोरखधंधे का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो