scriptदस्तक अभियान में रक्त की कमी वाले बच्चों की रक्तपूर्ति के लिए लगाया गया रक्तदान शिविर | Blood donation camps for blood donation of children in the knockout ca | Patrika News
सीधी

दस्तक अभियान में रक्त की कमी वाले बच्चों की रक्तपूर्ति के लिए लगाया गया रक्तदान शिविर

भगवती मानव कल्याण संगठन सहित अन्य 9 लोगों ने ब्लड बैंक पहुंचकर किया रक्तदान, कलेक्टर ने अनुकरणीय कार्य के लिए व्यक्त किया आभार

सीधीJul 12, 2019 / 09:05 pm

Manoj Kumar Pandey

sidhi news

sidhi news

सीधी। दस्तक अभियान मे गंभीर एनीमिक बच्चों के ब्लड ट्रांसफ्यूजन, थैैलसीमिया पीडि़त मरीजो एवं गर्भवती महिलाओं के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला चिकित्सालय सीधी मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर मे भगवती मानव कल्याण संगठन सहित सामाजिक संगठनों एवं प्रबुद्ध नागरिको ने आगे आकर इस कार्य मे सहभागिता की।
इस अवसर पर कलेक्टर अभिषेक सिंह ने रक्त दाताओं को उनके सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। कलेक्टर ने कहा कि आपके रक्तदान से एक बहुमूल्य जिंदगी को बचाया जा सकता है। रक्तदान को महादान कहा जाता है। ब्लड बैंक मे रक्त की उपलब्धता से आपातकालीन स्थितियों मे मरीजों को ब्लड उपलब्ध किया जाकर उन्हे नया जीवन प्रदान किया जाता है। कलेक्टर ने कहा कि 20 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, अभी तक स्वास्थ्य परीक्षण मे गंभीर एनीमिक पाए गए 58 बच्चों का ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया जा चुका है। अभी भी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है जिसमें गंभीर एनीमिक बच्चों का ब्लड ट्रांसफ्यूजन किया जाएगा। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वे रक्तदान शिविरों मे भाग लें तथा बहुमूल्य जिंदगियों को बचाने मे सहयोग करें।
इन्होंने किया रक्तदान-
शुक्रवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 9 व्यक्तियों ने रक्तदान किया। जिसमें दीपक सिंह राजपूत सीधी आरसीएच, हिंछलाल पटेल रामपुर नैकिन, राजकरन पाल सीधी, रिंकू पांडेय सीधी, विवेक शुक्ला सीधी आरसीएच, संतोष वर्मा रामगढ़, तेजभान भुजवा वार्ड नं. 4, जीवेंद्र सिंह चौहान नौगवां धीर सिंह, धीरज पांडेय चुरहट नकबेल शामिल रहे। रक्तदान के लिए प्रेरित करने में भगवती मानव कल्याण संगठन के मीडिया प्रभारी सुनील शुक्ल का विशेष योगदान रहा।

Home / Sidhi / दस्तक अभियान में रक्त की कमी वाले बच्चों की रक्तपूर्ति के लिए लगाया गया रक्तदान शिविर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो