scriptकैदी मे रक्त की कमी, जिला अस्पताल मे कराया गया भर्ती | Blood loss in prisoner, admitted to district hospital | Patrika News
सीधी

कैदी मे रक्त की कमी, जिला अस्पताल मे कराया गया भर्ती

कैदी मे रक्त की कमी, जिला अस्पताल मे कराया गया भर्ती, चिकित्सालय मे ग्रुप ए का रक्त न होने के कारण कैदी को नहीं मिल पा रहा रक्त

सीधीMar 29, 2020 / 04:14 am

op pathak

सीधी। जिला चिकित्सालय मे रक्त की कमी दूर नहीं हो रही है। रक्त की कमी का खामियाजा आम लोगों के साथ जेल मे बंद कैदियों को भी भुगतना पड़ रहा है। आम मरीजों के परिजन उपस्थित होने के कारण ब्लड डोनेट कर किसी तरह मरीज की जिंदगी बचाने मे सफल हो जाते हैं किंतु कैदियों के परिजनों को भी बीमार होने की जानकारी नहीं हो पाती, जिसके कारण उसे रक्त देने वाला कोई नहीं होता है।
बताया गया कि सिटी कोतवाली अंतर्गत रामगढ़ गांव निवासी अनिल जायसवाल पिता रामधारी जायसवाल १९ वर्ष जो भादवि की धारा ३६३, ३६४ ए, ३४ के अपराध मे पडऱा जेल मे बंद है। अचानक से उसका स्वास्थ्य खराब हो गया, जांच कराने पर खून की कमी की पुष्टि हुई। तब उसे जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। कैदी को एक पाजिटिव ग्रुप की जरूरत है, किंतु ब्लड बैंक मे ए पाजिटिव ग्रुप का रक्त उपलब्ध ही नहीं है, जिसे अस्पताल मे भर्ती कराकर भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।

Home / Sidhi / कैदी मे रक्त की कमी, जिला अस्पताल मे कराया गया भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो