scriptपरिवार कल्याण कार्यक्रम में तेजी लाने सीएमएचओ ने दिए निर्देश | CMHO gave instructions to expedite family welfare program | Patrika News
सीधी

परिवार कल्याण कार्यक्रम में तेजी लाने सीएमएचओ ने दिए निर्देश

सीएमएचओ ने सिहावल विकासखंड में की उप केंद्रवार समीक्षा

सीधीFeb 28, 2020 / 09:19 pm

Manoj Kumar Pandey

CMHO gave instructions to expedite family welfare program

CMHO gave instructions to expedite family welfare program

सीधी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरएल वर्मा के द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष का समापन होने जा रहा है और परिवार कल्याण कार्यक्रम में विकासखंड सिहावल जिले में सबसे पीछे है। जिसको लेकर सिहावल में उप-स्वास्थ्य केंद्रवार समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में डब्ल्यूएचओ डॉ.विनय कौशिक तथा विकासखंड अंतर्गत जिम्मेदार चिकित्सा अधिकारी, बीसीएम बीपीएम नर्स, एएनएम उपस्थित रहे। इस दौरान स्थाई एवं अस्थाई गर्भ निरोधक साधनों के बारे में संक्षिप्त चर्चा की गई तथा क्रमश: कम उपलब्धि वाले केंद्रों को सचेत किया गया। सीएचएचओ ने कहा कि क्षय रोग खोजी अभियान 1 सप्ताह शेष है, क्षय नियंत्रणकर्मी इस बात का ध्यान रखें की इस अभियान की सफ लता तभी होगी जब सभी क्षय रोगी पंजीकृत होकर उपचार लेना शुरू कर देंगे। टीकाकरण कार्यक्रम एवं मिशन इंद्रधनुष में पिछले चक्रों की कमियों को उजागर करते हुए आगामी माह मार्च की 2 तारीख से चलाए जा रहे अंतिम चक्र में शत-प्रतिशत कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। प्रथम त्रैमास में गर्भवती महिलाओं का पंजीयन करवाने के लिए एएनएम अपने कार्यक्षेत्र में आशा, आशा सहयोगियों के साथ सजगता से कार्य करं,े मातृ, शिशु स्वास्थ्य परिवार कल्याण, आदि सभी जानकारियां अब तत्काल पंजीयन उपरांत ऑनलाइन कराई जाती हैं, यह जिम्मेदारी एएनएम और एमपीडब्ल्यू की है, जब तक किसी हितग्राही की जानकारी ऑनलाइन नहीं की जाती तो उस हितग्राही को वित्तीय लाभ की पात्रता नही होती ऐसी स्थितियों के होने पर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई जाती है। सीएम हेल्प लाइन शिकायतों में सिहावल अव्वल स्थान रखता है। इसलिए इस पर ध्यान देकर कार्य करें। डॉ.वर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय सीधी में 29 फरवरी को विशाल पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रति आशा 1 केस, प्रति आशा सहयोगी, एएनएम एमपीडब्ल्यू, सुपरवाईजर 5 केस का लक्ष्य मानकर शिविर में हितग्राही पहुंचाएं, शिविर उपरांत समीक्षा की जाएगी, प्राप्त उपलब्धि अनुसार उनकी सेवा की भावी कार्ययोजना तय की जाएगी। इस शिविर में विशेष बात है कि 5 या 5 से अधिक केस कराने वाले को उपहार और प्रमाण-पत्र दिया जाएगा।

Home / Sidhi / परिवार कल्याण कार्यक्रम में तेजी लाने सीएमएचओ ने दिए निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो