scriptबस व जीप में सीधी में भिड़ंत, चार की मौत, आधा दर्जन घायल | Injeep in bus and jeep, four killed, half dozen injured | Patrika News
सीधी

बस व जीप में सीधी में भिड़ंत, चार की मौत, आधा दर्जन घायल

पुलिस चौकी खड्डी अंतर्गत चंदरेह गांव की घटना, बस की ठोकर से जीप के उड़े परखच्चे, घटना स्थल पर मची चींख पुकार

सीधीMay 07, 2019 / 10:25 pm

Manoj Kumar Pandey

sidhi news

sidhi news

सीधी। रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी खड्डी अंतर्गत ग्राम चंदरेह में रामसागर बांध के पास बस एवं जीप की सीधी टक्कर में जीप में सवार 4 यात्रियों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी रामपुर नैकिन में भर्ती कराया गया है, जहां वो खतरे से बाहर बताए गए हैं। घटना मंगलवार की सुबह करीब 9.30 बजे की बताई जा रही है।
हादसे के संबंध में बताया गया कि सीधी से चलकर हनुमानगढ़ के रास्ते रीवा जाने वाली व्यासमुनि बस ट्रेवेल्स क्रमांक एमपी 53 पी 0395 मंगलवार की सुबह करीब 9.30 बजे जैसे ही चंदरेह गांव के पास पहुंची तो सामने से तेज रफ्तार में आ रही कमांडर जीप क्रमांक एमपी 19 ई 4537 से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में जीप में सवार तीन महिलाओं सहित एक दुधमुंही बच्ची की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि जीप हत्था से खैरा हनुमानगढ़ की तरफ यात्रियों को लेकर आ रही थी। घटना के बाद स्थल पर चींख पुकार मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने डायल 100 सहित रामपुर नैकिन थाना पुलिस व खड्डी पुलिस को सूचना देते हुए बचाव कार्य में जुट गए। हादसे की जानकारी मिलते ही रामपुर नैकिन थाना प्रभारी राजेश पांडेय के साथ ही पुलिस चौकी पिपरांव प्रभारी अभिषेक पांडेय और खड्डी चौकी का पुलिस अमला मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत घायलों को पुलिस वाहन से ही उपचार के लिए रामपुर नैकिन अस्पताल भिजवाया, रामपुर नैकिन अस्पताल में भर्ती कराए गए करीब आधा दर्जन यात्री प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बताए गए हैं।
मृतकों में ये शामिल-
इस भीषड़ सड़क हादसे में चंद्रकली पति कमलेश साकेत 30 वर्ष निवासी धनहा, रीता साकेत पिता कमलेश साकेत 2 वर्ष निवासी धनहा, कुंतू बसोर पति फूलचंद्र बसोर 26 वर्ष निवासी गुजरेड़, साबित्री सिंह पति संतोष सिंह निवासी ढोलबाज की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मां-बेटी की एक साथ हुई मौत-
इस भीषड़ सड़क हादसे मेें धनहा निवासी मां-बेटी की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई। बताया गया कि ग्राम धनहा निवासी चंद्रकली पति कमलेश साकेत अपनी दुधमुही दो वर्ष की बच्ची रीता को लेकर कमांडर जीप में सवार होकर अपने गृह ग्राम जा रही थी, और दोनो इस हादसे का शिकार हो गईं।
घायलों में ये शामिल-
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामपुर नैकिन राजेश पांडेय घटना स्थल में पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य कंेद्र रामपुर नैकिन भिजवाने के साथ-साथ उक्त घटना में मृतकों के परिजनों को सूचना भिजवाते हुए मानवता का परिचय दिया। इस हादसे में सुंदरलाल सिंह पिता बंशबहादुर सिंह 25 वर्ष निवासी नौढिय़ा, हरीलाल सिंह पिता बंशबहादुर सिंह 35 वर्ष निवासी नौढिय़ा, मुन्नी बसोर पति फूलचंद्र बसोर 3 वर्ष निवासी गुजरेड़, पंकज सिंह पिता हरीलाल सिंह 12 वर्ष निवासी नौढिय़ा, बंशबहादुर सिंह पिता सुखदेव सिंह 11 वर्ष घायल हो गए जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ कंेद्र रामपुर नैकिन में चल रहा है। नायब तहसीलदार हनुमानगढ़ सुधीरमोहन अग्रवाल हास्पिटल में पहुच कर घायलों से मुलाकात की एवं उनके उपचार की समुचित व्यवस्था कराई।

Home / Sidhi / बस व जीप में सीधी में भिड़ंत, चार की मौत, आधा दर्जन घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो