scriptLok sabha Election 2019: लगातार दूसरी बार सीधी से रीती पाठक बनीं भाजपा के उम्मीदवार, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट | Lok sabha Election 2019: BJP declared Riti Pathak For Sidhi MP | Patrika News
सीधी

Lok sabha Election 2019: लगातार दूसरी बार सीधी से रीती पाठक बनीं भाजपा के उम्मीदवार, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

Lok sabha Election 2019: लगातार दूसरी बार सीधी से रीती पाठक बनीं भाजपा के उम्मीदवार, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

सीधीMar 23, 2019 / 09:54 pm

suresh mishra

Lok sabha Election 2019: BJP declared Riti Pathak For Sidhi MP

Lok sabha Election 2019: BJP declared Riti Pathak For Sidhi MP

सतना। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से भाजपा ने 15संसदीय क्षेत्रों की सूची जारी कर दी गई। छठवीं सूची में मध्यप्रदेश के सतना से गणेश सिंह, रीवा से जनार्दन मिश्रा, सीधी से रीती पाठक को रिपीट किया गया है। जबकि शहडोल लोकसभा क्षेत्र वर्तमान सांसद ज्ञान सिंह का टिकट काटकर दो दिन पहले कांग्रेस से भाजपा में हिमाद्री सिंह पर भरोसा किया गया है। बता दें कि, विंध्य क्षेत्र की तीन लोकसभा सीट यानी कि सतना, रीवा और सीधी सीट पर पत्रिका ने प्रत्याशी रिपीट करने का बात कही थी।
भाजपा सूत्रों का मानना था कि वर्तमान सांसदों की टिकट काटकर पार्टी कोई बड़ा जोखिम नहीं उठाना चाहती है। क्योंकि अगर वर्तमान सांसदों की टिकट कटी तो पार्टी को भितरखात का सामना करना पड़ सकता है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक कई सांसदों की ग्राउंड रिपोर्ट खराब थी। जिसमे विंध्य के तीन सांसद पर तो भरोसा कर लिया गया लेकिन शहडोल से ज्ञान सिंह की टिकट काट ली गई।
चार चरणों में होगा चुनाव
– 29 अप्रैल-सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, छिंदवाड़ा
– 6 मई-बैतूल, दमोह, खजुराहो, रीवा, सतना, होशंगाबाद, टीकमगढ़
– 12 मई-मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल,राजगढ़
– 19 मई-देवास, उज्जैन, धार, खंडवा, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, खरगोन
यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
– मुरैना नरेंद्र सिंह तोमर
– भिंड संध्या राय
– टीकमगढ़ वीरेंद्र कुमार खटीक
– दमोह प्रह्लाद पटेल
– सतना गणेश सिंह
– रीवा जनार्दन मिश्रा
– सीधी रीति पाठक
– शहडोल हिमाद्री सिंह
– जबलपुर राकेश सिंह भाजपा
– मंडला फग्गन सिंह कुलस्ते
– होशंगाबाद उदय प्रताप सिंह
– उज्जैन अनिल फिरोजिया
– खंडवा नंद कुमार सिंह चौहान
– बैतूल दुर्गादास उइके
– मंदसौर सुधीर गुप्ता

Home / Sidhi / Lok sabha Election 2019: लगातार दूसरी बार सीधी से रीती पाठक बनीं भाजपा के उम्मीदवार, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो