scriptMP पर केंद्र मेहरबान, जानें क्या है मामला… | MP gets two times more urea from central government | Patrika News
सीधी

MP पर केंद्र मेहरबान, जानें क्या है मामला…

-MP CM शिवराज ने जिले के अफसरों को दिए ये निर्देश

सीधीNov 07, 2020 / 06:45 pm

Ajay Chaturvedi

शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र मोदी

शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र मोदी

सीधी. MP पर केंद्र सरकार कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आता दिख रहा है। खास तौर पर किसानों को लेकर। प्रदेश को गत वर्ष की तुलना में इस बार दोगुना से अधिक यूरिया प्राप्त हुआ है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी जिलों के अधिकारियों को ताकीद किया है कि किसी किसान को यूरिया की कमी न होने पाएं। उनके मांग के सापेक्ष उन्हें यूरिया मुहैया कराना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री चौहान ने बताया है कि गत वर्ष केंद्र सरकार से इस अवधि तक 3.08 लाख मीट्रिक टन यूरिया मिला था, जबकि इस वर्ष अभी तक 6.09 लाख मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो गया है। ऐसे में अब यूरिया की किल्लत नहीं है। लिहाजा अब अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि हर किसान को उसके जरूरत व मांग के मुताबिक यूरिया उपलब्ध हो।
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश में यूरिया की उपलब्धता और वितरण की समीक्षा के दौरान ये बातें कहीं। समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, कृषि उत्पादन आयुक्त के.के. सिंह, प्रमुख सचिव अजीत केसरी, प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई, प्रबंध संचालक मार्कफेड पी. नरहरि आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो