scriptनपा के सफाईकर्मियों ने वेतन कटौती का किया विरोध | Napa scavengers protest against pay cuts | Patrika News
सीधी

नपा के सफाईकर्मियों ने वेतन कटौती का किया विरोध

शिवसेना जिलाध्यक्ष के साथ अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सीधीMay 15, 2020 / 09:36 pm

Manoj Kumar Pandey

Napa scavengers protest against pay cuts

Napa scavengers protest against pay cuts

सीधी। शिवसेना जिला इकाई अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका के सफाईकर्मियों की वेतन कटौती की समस्या को लेकर पीडि़त सफाईकर्मियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्या से अवगत कराया।
शिवसेना जिला अध्यक्ष विवेक पांडेय द्वारा अपर कलेक्टर को बताया गया कि नगर पालिका परिषद सीधी के सफाईकर्मी लॉक डाउन के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर निरंतर रूप से नगर को स्वच्छ रखने हेतु कार्य कर रहे हैं। कोरोना वायरस जैसी महामारी की परवाह न करते हुए कड़ी धूप हो या शाम हो देश समाज की रक्षा के लिए जान जोखिम में डालकर सच्ची निष्ठा भाव से जिस प्रकार से सफ ाई कर्मी देश को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, ऐसे हालात में नगरपालिका परिषद के अधिकारियों द्वारा तानाशाही पूर्वक हाजिरी रजिस्टर में मनमानी पूर्वक ड्यूटी दर्शा कर महीने में सप्ताह भर की पेमेंट काट लेते हैं। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री आह्वान कर चुके हैं कि देश मे कोरोना वायरस जैसी महामारी की वजह से लॉक डाउन के दौरान किसी भी कर्मचारी अधिकारी की पेमेंट नहीं काटी जाएगी। इसके बावजूद भी नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा गरीब मजदूरों के वेतन में कटौती की जा रही है। ज्ञापन सौंपने के दौरान उपस्थित सफाईकर्मियों ने भी अपर कलेक्टर से समस्या सुनाते हुए मनमानी पूर्वकी की जा रही वेतन कटौती पर अंकुश लगाए जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से शिवसेन जिलाध्यक्ष विवेक पांडेय के साथ विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट, युवा उपाध्यक्ष गोविंद भारती, वार्ड चार प्रमुख सनी भारती, सफ ाईकर्मी संदीप भारती, गोविंद भारती, अभिलाष भारती, अनिल भारती, राजू भारती, कृष्णा भारती, नीरज भारती, अमित भारती, दीपक भारती, सूरज भारती, संतोष भारती, सुरेश भारती, गोविंद भारती, लवकुश भारती, बब्बू भारती, तुलसी भारती, रामकुमार भारती, सुनील भारती, गोपाल भारती आदि उपस्थित रहे।

Home / Sidhi / नपा के सफाईकर्मियों ने वेतन कटौती का किया विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो