scriptदो हजार रूपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हांथ गिरफ्तार | Patwari Dange Hanth arrested for taking bribe of two thousand rupees | Patrika News
सीधी

दो हजार रूपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हांथ गिरफ्तार

लोकायुक्त पुलिस रीवा की कार्रवाई, किसान से भूमि की इत्तलावी के लिए मांगी गई थी रिश्वत, सीधी शहर के विष्णु नगर स्थित पटवारी के आवास में लोकायुक्त पुलिस ने दविश देकर की कार्रवाई

सीधीJul 06, 2019 / 09:05 pm

Manoj Kumar Pandey

sidhi news

sidhi news

सीधी। गोपद बनास तहसील अंतर्गत पटवारी हल्का जमुनिहा कला के पटवारी विद्यापति गौतम को लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम द्वारा शनिवार की सुबह उनके सीधी शहर के विष्णु नगर मुहल्ला स्थित आवास में दविश देकर दो हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हांथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पटवारी के विरूद्ध भारतीय भ्रष्टाचार अधिनियम संशोधित 2018 की धारा 7 क के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया कि उक्त रिश्वत की राशि हल्का पटवारी द्वारा भूमि की इत्तलावी के लिए जमुनिहा कला निवासी शंकर प्रसाद साहू से मांगी गई थी।
तहसील गोपद बनास अंतर्गत जमुनिहा कला निवासी शंकर प्रसाद साहू द्वारा भूमि की इत्तलावी के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन हल्का पटवारी विद्यापति गौतम द्वारा भूमि की इत्तलावी नहीं की जा रही थी, जब शंकर प्रसाद साहू ने इस संबंध में पटवारी से संपर्क किया तो पटवारी विद्यापति गौतम द्वारा इत्तलावी के लिए बतौर रिश्वत दो हजार रूपए की मांग की गई। पीडि़त किसान शंकर प्रसाद साहू द्वारा रीवा लोकायुक्त कार्यालय जाकर मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार वर्मा के समक्ष की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उपपुलिस अधीक्षक बीके पटेल द्वारा उक्त शिकायत का सत्यापन किया गया, शिकायत सत्य प्रमाणित होने के बाद शनिवार 6 जुलाई की सुबह पटवारी के सीधी शहर के विष्णुनगर मुहल्ला स्थित आवास में रिश्वत देना तय हुआ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप पुलिस अधीक्षक बीके पटेल के नेतृत्व में लोकायुक्त टीम भी सीधी पहुंच चुकी थी, लोकायुक्त टीम द्वारा किसान शंकर प्रसाद साहू को दो हजार रूपए रिश्वत की राशि देकर पटवारी के पास भेजा गया, किसान सुबह करीब 8.30 बजे पटवारी के आवास पर पहुंचा और जैसे ही रिश्वत की राशि दो हजार रूपए उसके हांथो में दी पीछे से लोकायुक्त टीम ने पहुंचकर पटवारी को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हांथ गिरफ्तार कर लिया। उप पुलिस अधीक्षक बीके पटेल के नेतृत्व में निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी सहित 20 सदस्यीय दल द्वारा उक्त कार्रवाई की गई।

Home / Sidhi / दो हजार रूपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हांथ गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो