scriptसैनिकों के सम्मान में 26 को शहर में निकलेगी शौर्य यात्रा | Shaurya Yatra will go out in the city on 26th in honor of soldiers | Patrika News
सीधी

सैनिकों के सम्मान में 26 को शहर में निकलेगी शौर्य यात्रा

रामभक्त समाजसेवा समिति ने किया आयोजन

सीधीFeb 24, 2020 / 09:13 pm

Manoj Kumar Pandey

Shaurya Yatra will go out in the city on 26th in honor of soldiers

Shaurya Yatra will go out in the city on 26th in honor of soldiers

सीधी। भारतीय सेना द्वारा पिछले वर्ष की गई एयर स्ट्राइक के 1 वर्ष पूर्ण होने पर सेना की वीरता और पराक्रम के सम्मान में 26 फरवरी को शहर में विशाल शौर्य यात्रा निकालने के साथ ही शहीद सैनिकों के परिवार, पूर्व एवं वर्तमान सैनिकों का सम्मान किया जाएगा। यह जानकारी रामभक्त समाज सेवा समिति के अध्यक्ष संजय शुक्ला एवं कार्यक्रम प्रभारी रामप्रसाद साहू द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में दी गई।
आयोजकों ने बताया कि गांधी चौक में दोपहर 12 बजे से सैनिकों का सम्मान कार्यक्रम मुख्य अतिथि राजेश पांडेय रीवा की मौजूदगी में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद सात शहीद सैनिकों के गृह ग्राम से लाई गई मिट्टी का कलशपूजन किया जाएगा। कलश पूजन के बाद दोपहर 2 बजे से शौर्य यात्रा रवाना होगी। यह शौर्य यात्रा शहर के अस्पताल चौक, सम्राट चौक, कोतवाली मार्ग होते हुए अमहा चौराहा, पटेलपुल, लालता चौक, सोनांचल बस स्टैंड होते हुए वापस गांधी चौक में आकर समाप्त होगी। पत्रकार वार्ता के दौरान रामभक्त समाज सेवा समिति के कार्यकर्ता दीपेंद्र तिवारी विद्यार्थी प्रमुख, लवकेश सिंह मीडिया प्रभारी, आकाश मिश्रा सत्संग प्रमुख, दीपू गुप्ता, सतीश शुक्ला, चंद्रमौल शुक्ला, दुर्गा वाहिनी समिति की संयोजक प्राची गौतम, महिमा गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इन शहीदों के गृह ग्राम से लाई गई मिट्टी-
रामभक्त समाजसेवा समिति सीधी द्वारा सैनिकों के सम्मान में आयोजित की जा रही शौर्य यात्रा के लिए सात शहीद सैनिकों के गृह ग्राम से मिट्टी कलश में लाई गई है। शहीद लांस नायक सुधाकर सिंह, शहीद हवलदार बृजभूषण तिवारी, शहीद सिपाही रघुवंश प्रसाद पटेल, शहीद हवलदार रामस्वरूप तिवारी, शहीद सिपाही दिलीप कुमार, शहीद जीडीआर ताम्रध्वज सिंह, शहीद लांस नायक श्यामसुंदर ङ्क्षसह के गृह ग्राम से मिट्टी सम्मानपूर्वक कलश में लाई गई है। शहीदों के गृह ग्राम की मिट्टी का कलश शौर्य यात्रा में शामिल किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो