scriptआरक्षक की हरकत से शर्मसार हुई मध्य प्रदेश की पुलिस, जानिए क्यों भेजना पड़ा जेल | SIdhi police sent to jail constable for robbery | Patrika News
सीधी

आरक्षक की हरकत से शर्मसार हुई मध्य प्रदेश की पुलिस, जानिए क्यों भेजना पड़ा जेल

मप्र के सीधी जिले में लूट-चोरी सहित अन्य वारदातों की शिकायत से परेशान पुलिस ने आरक्षक को भेजा जेल

सीधीJan 24, 2019 / 03:36 am

Sonelal kushwaha

SIdhi police sent to jail constable for robbery

SIdhi police sent to jail constable for robbery

सीधी. पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक की हरकत से पुलिस महकमा शर्मसार हो रहा है। तीन में उसके खिलाफ लूट की दूसरी शिकायत मिली है। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली टीआई राघवेन्द्र द्विवेदी के मुताबिक, उसने सिंगरौली जिले के बहेरा निवासी बृजेश साहू पिता छोटेलाल (20) से लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
रुपए छीनने के बाद बोला पुलिस हूं
पीडि़त बृजेश अमिलिया स्थित भाई की ससुराल आया था। ***** बीमार थी, जिसे 21 जनवरी की दोपहर करीब १२.३० बजे बाइक से जिला चिकित्सालय ला रहा था। तभी उसके मोबाइल पर फोन आया और वह देवघटा मोड़ के पास बाइक खड़ी कर बात करने लगा। फोन कटने के बाद ***** को जानकारी दे रहा था, तभी बाइक से दो युवक पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। उसका मोबाइल व जेब में रखा ८०० रुपए भी छीन लिए। एक युवक ने आइकार्ड दिखाते हुए कहा कि मेरा नाम धीरेंद्र सिंह चौहान है। मै पुलिस में हूं, किसी को बताओगे तो उल्टा परिणाम भुगतना पड़ेगा। इतना कहते हुए दोनों वहां से चले गए।
भेजा जेल
इसके बाद पीडि़त ने कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने धारा २९४, ३९४, ५०६ के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। आरक्षक को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली से बाइक चुराने का भी आरोप
आरक्षक धीरेंद्र के खिलाफ पहले भी लूट और चोरी की कई शिकायतें दर्ज हैं। उस पर नित नए गंभीर वारदात को अंजाम देने के मामले सामने आते रहते हैैं। लेकिन पुलिस की ढील की वजह से बच निकलता था। इससे पहले कोतवाली से बाइक चुराने, लड़की का अश्लील वीडियो वायरल करने, मारपीट व वाहन चालकों से लूट की वारदातें कर चुका है। यह आरक्षक आम लोगों के लिए आतंक का पर्याय बन चुका है। फिर भी पुलिस प्रशासन ने जिला बदर सहित अन्य गंभीर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
आरक्षक धीरेंद्र सिंह लूट की लगातार दो वारदात कर चुका है। मामला पंजीबद्ध कर बुधवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल वारंट तैयार कर जेल भेज दिया गया है।
राघवेंद्र द्विवेदी, नगर निरीक्षक, सिटी कोतवाली सीधी

Home / Sidhi / आरक्षक की हरकत से शर्मसार हुई मध्य प्रदेश की पुलिस, जानिए क्यों भेजना पड़ा जेल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो