scriptनपा को कर्मचारी ही चूना लगाकर हो रहे मालामाल… मनमानी तरीके से की जा रही नपा के दुकानों से किराया वसूली | The municipality is getting rich by employing employees | Patrika News
सीधी

नपा को कर्मचारी ही चूना लगाकर हो रहे मालामाल… मनमानी तरीके से की जा रही नपा के दुकानों से किराया वसूली

बिना टेंडर व्यापारियों को आवंटित कर दी गई सोनांचल बस स्टैंड परिसर की दुकानें

सीधीAug 25, 2019 / 06:40 pm

Anil singh kushwah

The municipality is getting rich by employing employees

The municipality is getting rich by employing employees

सीधी. नगर पालिका परिषद सीधी के कर्मचारियों की मनमानी से नपा के राजस्व को चूना लग रहा है। शहर के सोनांचल बस स्टैंड में करीब आधा दर्जन दुकानें ऐसी हैं जो बिना टेंडर के व्यापारियों या अन्य को आवंटित कर दी गई हैं, इनका किराया नपा को प्राप्त नहीं होता, बल्कि नगर पालिका के ही कुछ कर्मचारी इनसे मनमाने तौर पर किराया वसूली कर रहे हैं।
नियम विरुद्ध तरीके से नपा कर्मियों की शह पर करवा दी गई तोडफ़ोड़
हलांकि दुकान संचालक इस बात से साफ इंकार करते हैं कि हमारे द्वारा किसी कर्मचारी को किराया दिया जाता है, लेकिन वह नपा के बजाए कर्मचारियों को किराया देने से मनाही इसलिए कर रहे हैं क्योंकि यदि यह बात सामने आ गई तो उनके हांथों से दुकान निकल जाएगी। लेकिन कर्मचारियों की इस मानमानी से नपा को राजस्व हानि हो रही है।
नीलामी का है प्रावधान
नपा अंतर्गत नपा द्वारा बनवाई गई दुकाने चाहे वह शॉपिंग काम्प्लेक्स की हों या फिर अन्य, बगैर निविदा के किसी को भी उपलब्ध नहीं कराई जा सकती हैं। लेकिन नपा कर्मचारियों की शह पर कई ऐसे दुकाने हैं जिसमें सोनांचल बस स्टैंड की दुकानें भी शामिल हैं को बगैर नीलामी प्रक्रिया के ही उपलब्ध करा दिया गया है, जिसके एवज में सुविधा शुल्क ली जा रही है।
यहां वर्षों से चल रही मनमानी
सोनांचल बस स्टैंड परिसर में दुकानों के आवंटन को लेकर वर्षों से मनमानी चल रही है। परिसर के अंदर भी कई स्थानों पर व्यापारियों से सुविधा शुल्क लेकर दुकान सजाने के लिए स्थान का निर्धारण कर दिया गया है। उक्त स्थलों पर इन व्यापारियों के अलावा अन्य फुटपाथी व्यापारी अपनी दुकान नहीं सजा सकता। हलांकि इन फुटपाथी व्यापारियों द्वारा बाजार बैठकी तो दी जाती है, लेकिन मनचाहे स्थान के लिए ये कर्मचारियों को अलग से सुविधा शुल्क अदा करते हैं। सूत्रों की बात माने तो सोनांचल बस स्टैंड में शाम को नपा के कुछ कर्मचारियों का जमावड़ा भी लगता है, जो दो से तीन घंटे तक यहीं चाय-नाश्ता उड़ाते हैं, जिसकी खर्च अदायगी यही दुकानदार उठाते हैं।
कई दुकानों में तोड़ फोड़ कर किया गया है स्वरूप परिवर्तन
नपा द्वारा आवंटित कराई गई दुकान में संबंधित व्यापारियों द्वारा किसी प्रकार की तोड़ फोड़ व स्वरूप परिवर्तन नहीं किया जा सकता, लेकिन सोनांचल बस स्टैंड सहित शहर के अन्य शॉपिंग काम्प्लेक्स की कई दुकानों में व्यापारियों द्वारा तोड़ फोड़ कर स्वरूप में परिवर्तन करते हुए दुकान का संचालन किया जा रहा है, जबकि नपा के जिम्मेदार कर्मचारियों को इसकी जानकारी होने के बाद भी वह कार्रवाई के बजाए चुप्पी साधे हुए हैं।

Home / Sidhi / नपा को कर्मचारी ही चूना लगाकर हो रहे मालामाल… मनमानी तरीके से की जा रही नपा के दुकानों से किराया वसूली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो