scriptआयुर्वेद औषधालय में ताला, इलाज के लिए भटक रहे मरीज | Government Ayurveda dispensary not opening for long time | Patrika News
सिहोरा

आयुर्वेद औषधालय में ताला, इलाज के लिए भटक रहे मरीज

जुझारी स्थित शासकीय आयुर्वेद औषधालय का मामला

सिहोराMay 27, 2020 / 01:12 am

praveen chaturvedi

Govt. Ayurved Hospital

Government Ayurveda dispensary not opening for long time

गोसलपुर। सिहोरा तहसील के जुझारी गांव स्थित शासकीय आयुर्वेद औषधालय और उप-स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। मंगलवार को यहां इलाज कराने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से आयुर्वेद औषधालय का ताला नहीं खुला। इससे उन्हें मजबूरन निली क्लीनिक या फिर झोलाछाप से इलाज कराना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं को होती है।

टीकाकरण भी बंद
ग्रामीणों ने बताया कि उप-स्वास्थ्य केंद्र बंद होने स गर्भवती महिलाओं का इलाज नहीं हो पा रहा है। टीकाकरण भी बंद है। कछपुरा गांव के गनपत चौहान, दीपक प्रीतवानी, इंद्रगोपाल पटेल, दीपक पटेल, कमलेश श्रीवास, अधिवक्ता राजेंद्र पटेल ने बताया कि लोग इलाज के लिए उप-स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते हैं लेकिन ताला नहीं खुलने से उन्हें बिना इलाज कराए ही लौटना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं को होती है।

जुझारी उप-स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर की डïयूटी कोरोना प्रभावित क्षेत्र जबलपुर में लगाई गई है। इसलिए केंद्र बंद है। जल्द ही यहां इलाज शुरू होगा।
डॉ. जीडी द्विवेदी, सम्भागीय आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी

Home / Sihora / आयुर्वेद औषधालय में ताला, इलाज के लिए भटक रहे मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो