scriptकलक्टर व एसपी सहित 157 कोरोना पॉजिटिव, 2614 हुए एक्टिव मरीज | 157 corona positives including Collector and SP found in Sikar | Patrika News
सीकर

कलक्टर व एसपी सहित 157 कोरोना पॉजिटिव, 2614 हुए एक्टिव मरीज

राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना ने मंगलवार को कलक्टर अविचल चतुर्वेदी व पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप को भी जद में ले लिया।

सीकरJan 25, 2022 / 08:39 pm

Ajay

कलक्टर व एसपी सहित 157 कोरोना पॉजिटिव, 2614 हुए एक्टिव मरीज

कलक्टर व एसपी सहित 157 कोरोना पॉजिटिव, 2614 हुए एक्टिव मरीज

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना (corona Virus) ने मंगलवार को कलक्टर अविचल चतुर्वेदी (sikar Collector Avichal Chaturvedi found corona positive) व पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप (sikar SP kunwar Rashtradeep found corona positive) को भी जद में ले लिया। दोनों की रिपोर्ट मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव मिली। जिसके बाद दोनों का आइसोलेशन में उपचार शुरू कर दिया गया। दोनों अधिकारियों ने हाल मेंं संपर्क में रहे लोगों से भी कोरोना की जांच करवाने की अपील की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि जिले में मंगलवार को कुल 157 कोरोना मरीज मिले हैं। जिन्हें आइसोलेट कर उपचार की कवायद शुरू कर दी गई है। कोरोना मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी सैंपलिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 55 पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए। जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल सक्रीय मरीजों की संख्या बढ़कर 2614 हो गई।

यहां मिले कोरोना मरीज
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि मंगलवार को सीकर शहर में 15, फतेहपुर में 26, खण्डेला में 3, कूदन ब्लॉक में 17, लक्ष्मणगढ में 22, पिपराली में 23, श्रीमाधोपुर में 20 व दांता ब्लॉक में 31 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें से 120 मरीजों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। 20 लोग कोरोना मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। जबकि रैन्डम सैम्पलिंग में 10 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला। सीएमएचओ ने बताया कि मंगलवार को सात स्वास्थकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

1553 सैंपल लिए
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कोरोना की जांच के लिए अब तक 3 लाख 99 हजार 619 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 35 हजार 278 जने कोरोना संक्रमित मिले। जिनमें से 32 हजार 321 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 30 नवम्बर 2021 से शुरू हुई तीसरी लहर में अब तक 49 हजार 653 सैम्पल लिए गए हंै। इनमें से 4 हजार 283 पॉजिटिव आए है और 43 हजार 287 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। विभाग के अनुसार मंगलवार को जिले में 1553 सैम्पल लिए गए। 2083 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो