scriptसीकर में 382 कोरोना मरीज मिले, एक की मौत | 382 coron positive found in sikar, one died | Patrika News
सीकर

सीकर में 382 कोरोना मरीज मिले, एक की मौत

एक्टिव केस की संख्या 1552 हुई, पूर्व संक्रमित 265 हुए स्वस्थ

सीकरJan 19, 2022 / 09:39 pm

Ajay

सीकर में 382 कोरोना मरीज मिले, एक की मौत

सीकर में 382 कोरोना मरीज मिले, एक की मौत

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना फिर अक्रामक हो गया। जिले में बुधवार को कोरोना के 382 नए मरीज मिले। वहीं, एक मरीज की मौत हो गई। जिसके सहित कोरोना के कुल सक्रीय मरीजों की संख्या 1552 व तीसरी लहर में कोरोना से कुल मौतों की संख्या 5 पहुंच गई। हालांकि इस बीच पूर्व संक्रमित 265 मरीज स्वस्थ भी हुए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि कोरोना से मौत खण्डेला ब्लाक के 64 वर्षीय बुजुर्ग की हुई है। जो दिल व किडनी की बीमारी से ग्रसित था। जयपुर में उसका उपचार चल रहा था।


यहां मिले पॉजिटिव केस
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि बुधवार को सीकर शहर में 75, फतेहपुर में 77, खण्डेला में 41, कूदन में 45, लक्ष्मणगढ में 6, नीमकाथाना में 17, पिपराली में 17, श्रीमाधोपुर में 33 व दांता ब्लॉक में 71 जने कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से कोरोना मरीजों के संपर्क में आने से 37, हैल्थ वर्कर 9, माइग्रेट 1, रैन्डम सैम्पलिंग में 65, लक्ष्णात्मक 266 और यात्रा से पहले ओर बाद में करवाई गई जांच में 4 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए।

अब तक ये आंकड़ा
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अब तक 3 लाख 92 हजार 75 सैम्पल लिए गए। इनमें से 33 हजार 225 कोरोना संक्रमित आए और 31 हजार 333 स्वस्थ हुए है। वहीं 30 नवम्बर 2021 से शुरू हुई तीसरी लहर में अब तक 42 हजार 109 सैम्पल लिए गए है। इनमें से 2230 पॉजिटिव मिले हैं 37 हजार 460 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना जांच के लिए बुधवार को जिले में 2161 सैम्पल लिए गए। अब कुल 2419 सैम्पल की जांच प्रक्रियाधीन हैं।


स्कूली बच्चों सहित 12 पॉजिटिव
पलसाना. पलसाना कस्बे में छह स्कूली छात्रों सहित 12 जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। चिकित्सा अधिकारी डॉ महेन्द्रसिंह हरितवाल ने बताया कि कस्बे में मंगलवार को राजकीय विद्यालय के स्कूली बच्चों सहित 45 जनों के सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे। बुधवार को आई रिपोर्ट में छह स्कूली बच्चों सहित 12 जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आए लोगों को होम आईसोलेट किया गया है। वहीं अस्पताल की टीम की ओर से बुधवार को भी 35 जनों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए है।

जिलेभर में 8927 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका

इधर, कोविड.19 टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को जिले के 8927 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि 2843 लोगों को पहली डोज व 4762 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की दूसरी तथा 1322 को लोगों को अतिरिक्त डोज (प्रिकॉशन डोज) लगाई गई।

Home / Sikar / सीकर में 382 कोरोना मरीज मिले, एक की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो