scriptकोरोना ने 453 मरीजों को छोड़कर 429 को पकड़ा, 9 की ली जान | 9 died and 429 new corona positive found in sikar | Patrika News
सीकर

कोरोना ने 453 मरीजों को छोड़कर 429 को पकड़ा, 9 की ली जान

राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को कोरोना ने 453 मरीजों को आजाद करते हुए 429 नए लोगों को चपेट में ले लिया।

सीकरMay 16, 2021 / 09:43 pm

Sachin

कोरोना ने 453 मरीजों को छोड़कर 429 को पकड़ा, 9 की ली जान

कोरोना ने 453 मरीजों को छोड़कर 429 को पकड़ा, 9 की ली जान

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को कोरोना ने 453 मरीजों को आजाद करते हुए 429 नए लोगों को चपेट में ले लिया। जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा हल्की घटत के साथ 7 हजार 643 हो गया। हालांकि इस दौरान कोरोना से 9 मौतों की पुष्टि भयावह रही। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शहर के रामलीला मैदान के पीछे स्थित 80 वर्षीय, फतेहपुर के रसूलपुरा की 78 वर्षीय, धोद की 65 वर्षीय व फतेहपुर के खोटिया की 65 वर्षीय महिला तथा पिपराली के लढ़ाणा पलसाना का 40 वर्षीय व नीमकाथाना क्षेत्र के मानडेली के 42 वर्षीय पुरुष की सांवली कोविड अस्पताल में मृत्यु हुई। वहीं सीकर के वार्ड 31 के 55 वर्षीय तथा तारपुरा निवासी 80 वर्षीय महिला की वीके जैन अस्पताल तथा नीमकाथाना क्षेत्र के भूदोली गांव के 54 वर्षीय पुरुष की एसडीएच नीमकाथाना में उपचार के दौरान मौत होने की पुष्टि हुई है।

ये रही ब्लॉकवार रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को दांता ब्लॉक में 15, फतेहपुर क्षेत्र में 12, खण्डेला ब्लॉक में 14, कूदन क्षेत्र में 30, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में 60, नीमकाथाना में 77, पिपराली में 53, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 55 तथा सबसे ज्यादा सीकर शहर में 113 नए कोरोना मरीज मिले। विभाग के अनुसार जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 89 हजार 357 सैम्पल लिए गए। इनमें से 17 हजार 637 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं 70 हजार 541 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।


2.46 लाख से अधिक सैम्पल की जांच
स्वास्थ्य विभाग के अंाकड़ों के अनुसार जिले में गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 46 हजार 650 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इनमें से 27 हजार 98 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। 19 हजार 180 स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को जिलेभर में 421 सैम्पल लिए गए हैं। जिसके बाद जिले में अब कुल 1 हजार 179 सैम्पल की जांच लंबित है।

सर्वे जारी
इधर कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच स्वास्थ्य विभाग का सर्वे भी लगातार जारी है। विभाग द्वारा सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार से पीडि़त लोगों की पहचान कर उनकी सैम्पलिंग की जा रही है। वहीं संक्रमित व्यक्तियों को घर पर दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

Home / Sikar / कोरोना ने 453 मरीजों को छोड़कर 429 को पकड़ा, 9 की ली जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो