scriptVIDEO: राजस्थान में सैनी महापंचायत: सभा के बाद निकाली विशाल रैली, शहर में लगा जाम | after Mahapanchayat saini samaj taken out huge rally in sikar | Patrika News
सीकर

VIDEO: राजस्थान में सैनी महापंचायत: सभा के बाद निकाली विशाल रैली, शहर में लगा जाम

सीकर. 12 फीसदी आरक्षण सहित 11 सुत्रीय मांग को लेकर सैनी समाज ने रामलीला मैदान में महापंचायत के बाद विशाल रैली निकाली।

सीकरJun 20, 2022 / 06:07 pm

Ajay

VIDEO: राजस्थान में सैनी महापंचायत: सभा के बाद  निकाली विशाल रैली, शहर में लगा जाम

VIDEO: राजस्थान में सैनी महापंचायत: सभा के बाद निकाली विशाल रैली, शहर में लगा जाम

सीकर. 12 फीसदी आरक्षण सहित 11 सुत्रीय मांग को लेकर सैनी समाज ने रामलीला मैदान में महापंचायत के बाद विशाल रैली निकाली। जिसमें हाथ में झंडे लिए समाज के हजारों लोग नारे लगाते हुए शामिल हुए। रामलीला मैदान से रैली दुजोद गेट, घंटाघर, सूरजपोल गेट, जाट बाजार व स्टेशन रोड से होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां काफी देर तक प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम कलक्टर को 11 सुत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। जिसे जल्द पूरी करने की मांग रखी गई। शहर में हजारों लोगों के एक साथ उमड़े हुजूम से जगह- जगह जाम के हालात हो गए।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8bu25t
आरक्षण के लिए सिर कटाने का आह्वान
इससे पहले रामलीला मैदान में भी आरक्षण सहित 11 सुत्रीय मांग को लेकर सैनी समाज ने जमकर हुंकार भरी। यहां आयोजित सभा को फुले राष्ट्रीय ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सैनी, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक भादरा, गोपाल गहलोत, भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष रतन लाल सैनी, विधायक प्रत्याशी मंजू सैनी व पवन सैनी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया। जिन्होंने आरक्षण सहित अपनी सभी मांगों को मनवाने के लिए सैनी समाज के लोगों को सिर गिनाने की जगह सिर कटाने के लिए भी तैयार रहने की बात कही। अशोक भादरा ने कहा कि प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में माली समाज की अच्छी खासी तादाद है जो राजनीति की दिशा तय करती है। अब इसी संख्या बल को समाज हित में एकजुट होकर काम करना होगा।
कारोबाद बंद कर पंचायत में हुए शामिल
एक दिन समाज के नाम से आयोजित सैनी समाज की महापंचायत के लिए समाज के लोगों ने कारोबार भी बंद रखा। कृषि उपज मंडी व सब्जी मंडी सहित समाज के लोगों के बाजार में स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठान इस दौरान बंद रहे। सभी अपना काम छोड़कर महापंचायत व रैली का हिस्सा बने।
शहर में लगा जाम
सैनी समाज की रैली के दौरान शहर में जाम के हालात हो गए। जिधर से भी रैली निकली, वहीं वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पैदल चालकों के लिए भी रास्ता पार करना मुश्किल हो गया। आलम ये रहा कि प्रदर्शन के बाद भी जाम की वजह से वाहन काफी देर तक रैंगते हुए चलते रहे।
ये रखी 11 मांग

1. सैनी, माली,कुशवाहा जातियों को अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए।
2. महात्मा फूले कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए।
3. महात्मा फुले फाउंडेशन बनाया जाए।
4. ठेले लगाने वाले समाज बंधुओं को स्थाई जगह दी जाए।
5. महात्मा फुले बागवानी विकास बोर्ड का गठन हो।
6. महात्मा फुले दंपति के नाम से विश्वविद्यालयों में शोध केन्द्रों की स्थापना हो।
7. महात्मा फुले जयंती पर अवकाश घोषित हो।
8. भारतीय सेना में सैनी रेजिमेंट का गठन हो।
9. सैनी,माली,कुशवाह समाज के लिए अलग एक्ट हो। 10. फुले दम्पति के नाम से संग्रहालय का निर्माण करवाया जाए।
11. महात्मा फुले दम्पति को भारत रत्न से नवाजने के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए।

Home / Sikar / VIDEO: राजस्थान में सैनी महापंचायत: सभा के बाद निकाली विशाल रैली, शहर में लगा जाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो