scriptबारिश के बाद बढ़ा अस्पतालों का बढ़ा ओपीडी | After rain Increased OPD in hospitals | Patrika News
सीकर

बारिश के बाद बढ़ा अस्पतालों का बढ़ा ओपीडी

गले के संक्रमण के मरीजों की संख्या ज्यादादो दिन में बढ़े 30 फीसदी मरीज

सीकरJul 11, 2019 / 09:34 pm

Puran

sikar

बारिश के बाद बढ़ा अस्पतालों का बढ़ा ओपीडी

सीकर. प्रदेश में सक्रिय हुए मानसून के बाद लोग एक बार फिर मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। नमी और उमस के बाद अस्पतालों का आउटडोर 30 प्रतिशत तक पहुंच गया। चिकित्सकों के अनुसार बदलते मौसम में सबसे ज्यादा लोग गले की समस्या से परेशानी है। गले में खराश, कफ जमना, खांसी, गले में दर्द जैसी समस्या के चलते लोग अस्पताल के में जांच के लिए आ रहे है। सामान्य दिनों की तुलना में इन दिनों रोजाना 70 से 80 मरीज इएनटी में इलाज के लिए आ रहे है। इनमे से 30 प्रतिशत मरीज कान ओर गले के संक्रमण से ग्रसित है।

फेफड़ों में फैल रहा है इन्फेक्शन
डॉक्टरों के अनुसार मौसम तापमान में हो रहे उतार चढ़ाव के कारण लोगों में फेफड़े का इन्फेक्शन बढ़ रहा है। इस इंफेक्शन से खांसी के साथ कफ, लगातार छींक आना व गले में लगातार कफ जैसी परेशानी हो रही है। यह ज्यादा समस्या इनडोर व आउट डोर इंफेक्शन वाले मरीजों में सामने आ रही है।
इनका कहना है
कभी नमी बढऩे और घटने के कारण लोगों को ईएनटी संबंधी परेशानी बढ़ रही है। लोगों में गले व फेफड़ों में इंफेक्शन की शिकायत भी बढ़ रही है। इस कारण अस्पताल में भी 30 प्रतिशत तक गले के मरीजों की संख्या बढ़ गई है।
डॉ. एसके शर्मा, प्रमुख विशेषज्ञ, ईएनटी एसके अस्पताल

Home / Sikar / बारिश के बाद बढ़ा अस्पतालों का बढ़ा ओपीडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो