scriptअगर इस तरह का Message आपके पास भी आया है तो हो जाएं सावधान ! हो सकता है भारी नुकसान | alert fraud with hack of facebook on name medical message crime sikar | Patrika News
सीकर

अगर इस तरह का Message आपके पास भी आया है तो हो जाएं सावधान ! हो सकता है भारी नुकसान

ठग ने मैसेज के माध्यम से पहले बातचीत शुरू की। बाद में कहा कि पेटीएम में मनी सेंड कर सकते हो क्या, दोस्त का एक्सीडेंट हो गया, भर्ती करवाया है। पांच हजार रूपए भेज दो, ठगो ने बाद में बैंक खाता नम्बर भी उपलब्ध करवाए।

सीकरApr 12, 2019 / 06:40 pm

Vinod Chauhan

ठग ने मैसेज के माध्यम से पहले बातचीत शुरू की। बाद में कहा कि पेटीएम में मनी सेंड कर सकते हो क्या, दोस्त का एक्सीडेंट हो गया, भर्ती करवाया है। पांच हजार रूपए भेज दो, ठगो ने बाद में बैंक खाता नम्बर भी उपलब्ध करवाए।

अगर इस तरह का मैसेज आपके पास भी आया है तो हो जाएं सावधान ! हो सकता है भारी नुकसान

सीकर।
अत्याधुनिक तकनीक और हाइटेक युग में ठग भी हाइटेक होते जा रहे है। ठगी के नए नए हथकंडे अपना कर Facebook जैसी बड़ी कंपनी को भी इन ठगों ने हैक कर कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। ऐसे ही दो मामले राजस्थान के सीकर जिले में सामने आए है। आरोपियों ने फेसबुक आइडी (Facebook id) हैक (hack) कर दुर्घटना के नाम पर ठगी का प्रयास किया। वहीं दूसरे मामले में फेसबुक पर नाम बदलकर वाहन बेचने के नाम धोखाधड़ी (Fraud) हुई है। जिले में साइबर (Cyber) ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार दांतारामगढ़ में साइबर ठगों ने फेसबुक आइडी हैक कर दुर्घटना में सहयोग के नाम पर ठगी का प्रयास किया। हालांकि मामला जल्द ही सामने आने पर ठग अपने कारनामे में सफल नहीं हो पाए। दांतारामगढ़ से जिला परिषद सदस्य सुरेश शर्मा की फेसबुक आइडी को गुरुवार को किसी ने हैक कर उनके नाम से पांच हजार रुपए की सहायता राशि भेजने का संदेश उनके मित्रों को डाला। करीब दो घंटे में ही सैकड़ो लोगों के पास यह मैसेज पहुंच गया। सुरेश ने इसकी शिकायत पुलिस में की और लोगों को इस संबंध में मैसेज भेजकर रूपए नहीं भेजने का आगृह किया।

पहले बात, फिर पैसे
ठग ने मैसेज के माध्यम से पहले बातचीत शुरू की। बाद में कहा कि पेटीएम में मनी सेंड कर सकते हो क्या, दोस्त का एक्सीडेंट हो गया, भर्ती करवाया है। पांच हजार रूपए भेज दो, ठगो ने बाद में बैंक खाता नम्बर भी उपलब्ध करवाए।


नाम बदलकर ठगी
शिश्यूं. फेसबुक पर सस्ते वाहन बेचने का ऑफर देकर ऑनलाइन ठगी मामले में तीन दिन पहले अजय यादव नाम के युवक ने स्वयं को बीएसएफ का जवान बता रानोली शिश्यूं के हंसराज वर्मा से स्कूटी के नाम पर 40 हजार ठग लिए थे। वहीं युवक अब सफी खान नाम से उसी स्कूटी को 27 हजार में व कार को 2 लाख 45 हजार में बेचने की बात कहकर लोगों को झांसे में ले रहा है।

Home / Sikar / अगर इस तरह का Message आपके पास भी आया है तो हो जाएं सावधान ! हो सकता है भारी नुकसान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो