scriptऔर भाव विभोर होकर नाचने लगी महिलाएं | And the women who dance to the spirit | Patrika News
सीकर

और भाव विभोर होकर नाचने लगी महिलाएं

बुध पूर्णिमा पर मंदिरों और घरों में हुए कार्यक्रम

सीकरMay 19, 2019 / 06:25 pm

Vinod Chauhan

sikar dharmik news

और भाव विभोर होकर नाचने लगी महिलाएं

सीकर.

फतेहपुरी गेट स्थित लंकापुरी बालाजी धाम में पूर्णिमा के मौके पर कई धार्मिक कार्यक्रम हुए। समिति अध्यक्ष अनिता शर्मा ने बताया कि बालाजी की फूलों से विशेष सजावट कर महिलाओं द्वारा भजनो की प्रस्तुतियां दी। इसके बाद प्रसादी बांटी गई। इस दौरान संतोष खंडेलवाल, किरण पारीक, सरला शर्मा, सुमन चाण्डक, मोनिका तिवाड़ी, अनिता पारीक, अर्चना पारीक, सरोज शर्मा, मधुमती कुमावत, मंजू, मीनू शर्मा, साधना पारीक, वीणा वर्मा आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी।
भगवान लक्ष्मीनाथ महाराज की भक्ति में लीन रहीं महिलाएं
फतेहपुर. नगर के आराध्य देव भगवान श्री लक्ष्मीनाथ जी महाराज के मंदिर के स्थापना के 489 वर्ष के उपलक्ष्य पर कई कार्यक्रम हुआ। मंदिर परिसर में आराध्य देव के दर्शन करने वालों का दिन भर तांता लगा रहा। महिलाओं भजनों की प्रस्तुति दी। समारोह के दौरान बाबा के छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करने के लिए मुंबई, सूरत, दिल्ली सहित कई स्थानों से श्रद्धालु आए। इस दौरान मदनमोहन धानूका,गिरधारी लाल मोदी, दीपक बबूना गौरीशंकर सराफ,शंकर चमडय़िा, अमित शर्मा, बाबूलाल झालानी, सुभाष केजड़ीवाल, महेश पौद्धार,गिरधारी निर्मल,रामवतार शर्मा, रामचन्द्र परोहित, दिनेश रामससरिया,सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Home / Sikar / और भाव विभोर होकर नाचने लगी महिलाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो