scriptघूमने निकले सेवानिवृत्त थानाधिकारी पर सांड ने किया हमला, गंभीर घायल | bull atteck on retired sho | Patrika News
सीकर

घूमने निकले सेवानिवृत्त थानाधिकारी पर सांड ने किया हमला, गंभीर घायल

शहरी सरकार की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ रही है। नवलगढ़ रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी में सुबह घूमने गए सेवानिवृत्त थानाधिकारी छत्तु सिंह शेखावत पर सांडों ने हमला कर दिया। इससे वह काफी जख्मी हो गए

सीकरJul 13, 2018 / 06:17 pm

vishwanath saini

sikar news

bull atteck

सीकर. शहरी सरकार की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ रही है। नवलगढ़ रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी में सुबह घूमने गए सेवानिवृत्त थानाधिकारी छत्तु सिंह शेखावत पर सांडों ने हमला कर दिया। इससे वह काफी जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद शेखावत को जयपुर रैफर कर दिया। पिछले दिनों नवलगढ़ बस स्टैण्ड पर भी सुबह तीन लोगों को घायल कर दिया था। इसके बाद भी जिम्मेदार आवारा पशुओं से शहरवासियों को निजात नहीं दिला पा रहे है। प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि नवलगढ़ रोड व पिपराली रोड इलाके में सबसे ज्यादा
समस्या है।

नंदीशाला के दावे, राहत कुछ नहीं
शहरी सरकार पिछले तीन वर्षो नंदीशाला के सपने दिखा रही है। अस्थाई तौर पर गौशाला में नंदीशाला बना भी दी है। लेकिन राहत अभी तक नजर नहीं आ रही है। पूर्व उद्योग मंत्री ने भी व्यापारियों से पैसा एकत्रित कर नंदीशाला के निर्माण की राह दिखाई थी। लेकिन अभी तक धरातल पर कुछ नहीं आया।

पहले बुझ चुके है कई घरों के चिराग
नगर परिषद की लापरवाही के कारण अब तक पांच से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन नगर परिषद आमजन को राहत देने के लिए कोई स्थायी इंतजाम नहीं कर
सकी। इस कारण परिषद के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि नगर परिषद के पार्षद भी चुनाव के समय तो जमकर वादे करते है। लेकिन बाद में सब हवा-हवाई हो जाता है।

विशेष अभियान चलाएं परिषद
शहरवासियों ने परिषद से विशेष अभियान शुरू करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि नगर परिषद को आवारा पशुओं से राहत दिलाने के लिए विशेष टीम का गठन करना होगा। उन्होंने बताया कि यदि नगर परिषद आमजन को राहत नहीं दिला पाती है तो मजबूरन न्यायालय की शरण लेनी पड़ेगी। इससे पहले भी एक कॉलोनी के लोग न्यायालय की शरण ली थी, इस पर न्यायालय ने परिषद को फटकार
लगाई थी।

Home / Sikar / घूमने निकले सेवानिवृत्त थानाधिकारी पर सांड ने किया हमला, गंभीर घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो