scriptएटीएम मशीन से 47 हजार रुपए पार | ATM machines across 47 thousand rupees | Patrika News
सीकर

एटीएम मशीन से 47 हजार रुपए पार

कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित दो एटीएम मशीनों से 40 और सात हजार रुपए पार
होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़तों ने थाने में परिवाद
दिया है।

सीकरFeb 19, 2016 / 05:42 pm

Nikhil swami

कोटगेट थाना क्षेत्र में स्थित दो एटीएम मशीनों से 40 और सात हजार रुपए पार होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़तों ने थाने में परिवाद दिया है।

परिवाद की जांच कर रहे एएसआई मलसिंह ने बताया कि शनिवार 13 फरवरी को सर्वोदय बस्ती निवासी महबूब पडि़हार ने दोपहर में गंगाशहर रोड़ स्थित एसबीआई के एटीएम मशीन से रुपए निकालने गए।

एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड लगाने पर रुपए नहीं निकले। इसी दौरान दो युवक एटीएम में आए थे, जिन्होंने एटीएम मशीन खराब होने की इत्तला दी। इस पर वे वहां से बिना रुपए लिए लौट आए।

इसके कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर 40 हजार रुपए निकलने का मैसेज आ गया। इस पर उन्होंने कोटेगट थाने में इत्तला दी।

इसी प्रकार महिपाल चौधरी ने रेलवे स्टेशन के पास स्थित एसबीबीजे बैंक की एटीएम मशीन से सात हजार रुपए निकलने का परिवाद दिया है।

एएसआई ने बताया कि गंगाशहर रोड स्थित एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाले गए, जिन्हें युवकों का चेहरा नजर आ रहा है, जिनकी तलाश की जा रही है।

Home / Sikar / एटीएम मशीन से 47 हजार रुपए पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो