scriptखेत में बिजली चोरी का ऐसा जुगाड़ देखकर तो अधिकारी भी हैरान गए | campaign against theft of electricity in sikar | Patrika News
सीकर

खेत में बिजली चोरी का ऐसा जुगाड़ देखकर तो अधिकारी भी हैरान गए

जिले में लगातार छीजत और बिजली चोरी का आंकड़ा बढऩे के बाद विद्युत निगम ने अब बिजली चोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

सीकरJun 07, 2019 / 06:38 pm

Vinod Chauhan

जिले में लगातार छीजत और बिजली चोरी का आंकड़ा बढऩे के बाद विद्युत निगम ने अब बिजली चोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

खेत में बिजली चोरी का ऐसा जुगाड़ देखकर तो अधिकारी भी हैरान गए

सीकर.

जिले में लगातार छीजत और बिजली चोरी का आंकड़ा बढऩे के बाद विद्युत निगम ने अब बिजली चोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विद्युत निगम के एसई के निर्देश पर गुरुवार सुबह विजिलेंस व विद्युत थाना पुलिस की टीम ने लोसल इलाके के चिड़ासरा गांव में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एक खेत में लगभग पांच फीट गहरे गडढ़े में दबे चोरी के ट्रांसफार्मर को जब्त किया है। दस केवीए के ट्रांसफार्मर से बिजली चोरी का खेल सामने आने पर निगम अभियंता भी चौक गए। टीम ने दौल सिंह को 67 हजार रुपए का नोटिस जारी किया है। सतर्कता दल लक्ष्मणगढ़ सहायक अभियंता कमल कुमार अपनी टीम की साथ गुरूवार सुबह 7 बजे मौके पर पहुंची। टीम ने माहौल देखकर विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना सीकर को सूचना दी। 30 मिनट बाद जाप्ते के साथ पुलिस एवं लोसल कनिष्ठ अभियंता व उनकी टीम मौके पर पहुंची। टीम ने एलटी 11 हजार केवी लाइन से जुड़ी लाइन के जरिए खेत के कोने में पांच फीट गहरे गडढ़े में रखे 10 केवीए का अवैध ट्रांसफार्मर तक पहुंची।


निगम ने आचार संहिता के बाद चोरी एवं छीजत रोकने के लिए अभियान चलाया है। अभियान में सतर्कता दल, कनिष्ठ अभियंता एवं विद्युत चोरी निरोधक पुलिस टीम लगी हुई है। आचार संहिता के बाद 250 से अधिक वीसीआर भरी जा चुकी है। -विद्याधर सिंह, अधीक्षण अभियंता, सीकर

Home / Sikar / खेत में बिजली चोरी का ऐसा जुगाड़ देखकर तो अधिकारी भी हैरान गए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो