scriptतीन जिलों के 66 हजार 535 अभ्यर्थियों के पास रोजगार का अवसर, जानें पूरा कार्यक्रम | Candidates from three districts will get employment in army, | Patrika News
सीकर

तीन जिलों के 66 हजार 535 अभ्यर्थियों के पास रोजगार का अवसर, जानें पूरा कार्यक्रम

सीकर. जिला खेल स्टेडियम में 10 से 23 अक्टूबर तक सेना भर्ती रैली चलेगी। सीकर, जयपुर, टोंक जिलों के 66 हजार 535 अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल होंगे।

सीकरOct 06, 2019 / 11:39 am

Sachin

तीन जिलों के 66 हजार 535 अभ्यर्थियों के पास रोजगार का अवसर, जानें पूरा कार्यक्रम

तीन जिलों के 66 हजार 535 अभ्यर्थियों के पास रोजगार का अवसर, जानें पूरा कार्यक्रम


सीकर. जिला खेल स्टेडियम में 10 से 23 अक्टूबर तक सेना भर्ती रैली चलेगी। सीकर, जयपुर, टोंक जिलों के 66 हजार 535 अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल होंगे। भर्ती रैली में कानून व्यवस्था एवं प्रबंधन के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। रैली की संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर जयप्रकाश होंगे। जिला कलक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव के आदेशानुसार रैली के पहले दिन श्रीमाधोपुर उपखंड मजिस्ट्रेट लक्ष्मीकांत गुप्ता, स्टेडियम व आस-पास के क्षेत्र के लिए श्रीमाधोपुर तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट महिपाल सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। इधर, नौ से 25 अक्टूंबर तक उपखंड मजिस्ट्रेट सीकर गरिमा लाटा को स्टेडियम के बाहर और तहसीलदार व कार्यवाहक मजिस्ट्रेट हवा सिंह को शहर के शेष सभी इलाकों का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

कलक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित

सेना भर्ती रैली में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कलक्ट्रेट कार्यालय अधीक्षक में 34 नंबर को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी उपखंड अधिकारी सीकर होंगे। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे तीन पारियों में कार्यरत रहेगा। जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कही से भी कोई सूचना, शिकायतें आदि प्राप्त होते ही तत्काल प्रभारी अधिकारी को अवगत कराकर उनके निर्देशानुसार कार्रवाई करेंगे।
तारीख तहसील अभ्यर्थी

10 अक्टूंबर श्रीमाधोपुर सीकर 5029
11 अक्टूंबर दांतारामगढ़ सीकर 5274

12 अक्टूंबर कोटपूतली जयपुर 5801
13 अक्टूंबर शाहपुरा, चौमू और मौजमाबाद 6128

14 अक्टूंबर विराट नगर, फुलेरा, फागी, सांगानेर, बस्सी 6280
15 अक्टूंबर जयपुर, जमवारामगढ़, चाकसू, दुदु, सांभर, कोटाखावदा 6504
16 अक्टूंबर सीकर जिले लक्ष्मणगढ़, खंडेला 6951
17 अक्टूंबर जयपुर जिले के किशनगढ़ रेनवाल, आमेर, सीकर तहसील 6575

18 अक्टूंबर सीकर जिले के धोद, रामगढ़ शेखावाटी, फतेहपुर 6521
19 अक्टूंबर टोंक 6253

20 अक्टूंबर नीमकाथाना 5219
21 अक्टूंबर को अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों की जांच एवं चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा।

Home / Sikar / तीन जिलों के 66 हजार 535 अभ्यर्थियों के पास रोजगार का अवसर, जानें पूरा कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो