सीकर

12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए ये है खास खबर

राजकीय महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया छह जून से शुरू हो रही है।

सीकरJun 03, 2018 / 05:26 pm

vishwanath saini

12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए ये है खास खबर

सीकर. राजकीय महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया छह जून से शुरू हो रही है। विद्यार्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद महाविद्यालयों में प्रवेश करने के लिए उत्सुक हैं विद्यार्थी 20 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद 23 जून तक आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। अंतिम वरीयता व प्रतीक्षा सूची 25 जून को जारी होगी। मूल प्रमाण पत्रों की जांच दो जुलाई तथा 3 जुलाई को शुल्क जमा होगा। प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची चार जुलाई को जारी होगी। पांच जुलाई से महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य शुरू हो जाएंगे। उसी दिन से श्रेणियों के आधार पर दोबारा ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे।

 

 

अंतिम तिथि 11 जुलाई तथा प्राप्त आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 12 जुलाई दी गई है।इसके बाद रिक्त स्थानों के लिए अंतिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची 13 जुलाई को जारी होगी। अभ्यर्थियों द्वारा मूल प्रमाण पत्रों की जांच करवाने की अंतिम तिथि 18 जुलाई व ई-मित्र कियोस्क पर शुल्क 19 जुलाई तक जमा होगा। अंत में प्रवेशित अभ्यर्थियों की सूची 20 जुलाई को जारी होगी।

 

अब प्रारंभिक शिक्षा व माध्यमिक से जुड़े विद्यार्थियों के काम होंगे एक ही छत के नीचे, जानिए क्या होगी व्यवस्था

 

रेलवे कोर्ट कैम्प में 155 मामले निपटाए
रींगस. कस्बे में शनिवार को रेलवे कोर्ट कैम्प में रेलवे न्यायाधीश कुल्दीप शर्मा ने 155 मामलों का निस्तारण किया तथा 75 हजार पांच सौ रुपए का जुर्माना वसूल किया। कैम्प में ट्रेन की छत पर यात्रा करने, अनाधिकृत रूप से रेल की पटरी पार करने, रेलवे स्टेशन परीसर व ट्रेनों में धुम्रपान करने, ट्रेनों में अनाधिकृत रूप से सामान बेचने सहित अनेक धाराओं में दर्ज किए गए मामलों का निस्तारण किया। इस दौरान आरपीएफ एसआई अशोक डोरवाल, महावीर जटराणा, बलराम काजला सीकर, प्रहलाद मीणा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

 

 

Rajasthan board 2018 : टॉपर मुकेश जाट की ये बात आपको भी चौंका देगी, ऐसे छात्र मिलते ही कहां हैं आजकल?

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.