19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों के काम होंगे एक ही छत के नीचे, जानिए क्या होगी व्यवस्था

राज्यभर में सरकारी विद्यालयों का एकीकरण कर चुकी राज्य सरकार अब रमसा व एसएसए का एकीकरण करेगी।

2 min read
Google source verification
education

अब प्रारंभिक शिक्षा व माध्यमिक से जुड़े विद्यार्थियों के काम होंगे एक ही छत के नीचे, जानिए क्या होगी व्यवस्था

सीकर. राज्यभर में सरकारी विद्यालयों का एकीकरण कर चुकी राज्य सरकार अब रमसा व एसएसए का एकीकरण करेगी। राज्य में माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षा की गतिविधियों के संचालन कर रहे राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) व सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) का इकीकरण किया जाएगा। हाल ही में हुई बैठक में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इस नई व्यवस्था को समग्र शिक्षा अभियान (समसा) नाम दिया गया है।जिसका संचालन सिंगल स्टेट इम्पलीमेंशन सोसायटी (सिस) के माध्यम से किया जाएगा।

अब कक्षा एक से 12 तक की शिक्षा के लिए संचालित योजनाओं के निर्माण, क्रियान्वयन व मोनेटरिंग का काम रमसा व एसएसए के माध्यम से अलग-अलग ना होकर समसा के माध्यम से एक ही अभियान के तहत होगा। फिलहाल ये व्यवस्था वर्तमान में राज्य में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के संचालन के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद है। इसी प्रकार सर्व शिक्षा अभियान (एसएस ए) के संचालन के लिए राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद संचालित है। राज्य में माध्यमिक शिक्षा परिषद (कक्षा 9 से 12) तथा राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद (कक्षा 1 से 8) से संबंधित योजनाओं के निर्माण, क्रियान्वयन व मोनेटरिंग का काम कर रही है।

2002 में हुआ था गठन
एसएसए का राज्य में प्रारंभिक शिक्षा के ढांचे में सुधार के लिए करीब 16 वर्ष पहले वर्ष 2002-03 में सर्व शिक्षा अभियान की गठन किया गया था। बाद में इसी की तर्ज पर माध्यमिक शिक्षा के लिए करीब नौ वर्ष पहले यानि वर्ष 2009-10 में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान रमसा का गठन किया गया था।जिन्हें अब एक किया जा रहा है।

ये होगा फायदा
- कक्षा एक से 12 तक की शिक्षा का संचालन एक ही कार्यकारी एजेंसी के माध्यम से होने से योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से होगा।
- शैक्षणिक सुधार के लिए लागू की जाने वाली योजनाओं पर लागत कम आएगी।
- माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों व आमजन के काम एक ही छत के नीचे हो सकेंगे।
- मानव संसाधान विकास मंत्रालय की ओर से शिक्षा के विकास के लिए पहले से अधिक बजट मिलेगा।
- अनेक पदों में कटौती होने से कर्मचारी दूसरे कामों में नियोजित किए जा सकेंगे।
-रमसा व एसएसए तथा टीचर एज्यूकेशन के एकीकरण के आदेश जारी हो चुके हैं। अब आगामी दिनों में प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा की गतिविधियों का संचालन समसा के माध्यम से होगा।
रिछपाल सिंह, एडीपीसी, सर्वशिक्षा अभियान