सीकर

CRPF के इस जवान को देखते ही कांप उठते हैं आतंकी और माओवादी

www.patrika.con/sikar-news/

सीकरAug 16, 2018 / 11:40 am

vishwanath saini

CRPF Jawan Ashok Kumar Rasulpur Jhunjhunu Rajasthan

सीकर. देश को सबसे अधिक फौजी और शहीद देने वाले अंचल शेखावाटी के बहादुर बेटे जब भी मौका मिले तब दुश्मन को धुल चटाने में देरी नहीं करते। सेना ही नहीं बल्कि सीआरपीएफ में भी शेखावाटी के बेटों ने अदम्य साहस दिखाया है। इस बात का ताजा उदाहरण हैं झुंझुनूं जिले के गांव रसूलपुर निवासी सीआरपीएफ जवान अशोक कुमार।

 

READ : हवाला के 12 लाख लूटकर फरार हो गया था यह बदमाश, ऐसे आया पकड़ में

 

15 अगस्त 2018 के मौके पर अशोक कुमार को राष्ट्रपति ने वीरता पदन प्रदान किया है। बीजापुर में 204 कोबरा वाहिनी के कमान अधिकारी अशोक कुमार को वर्ष 2017 में बासागुडा थाना क्षेत्र में नक्सलवादियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान को सफल करने के लिए दिया जा रहा है।

 

READ : दादा-पिता के बाद ये बहादुर बेटा भी बन गया फौजी, नक्सलियों के लिए है मौत का दूसरा नाम

 

जानिए कौन हैं अशोक कुमार

-अशोक कुमार वर्ष 2000 में सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट के पद पर भर्ती हुए थे।
-वर्तमान में 204 कोबरा बटालियन में छत्तीसगढ़ के बस्तर (बीजापुर) में कमान अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
-अशोक कुमार ने जुलाई 2016 में बीजापुर जिले में कोबरा टीम का नेतृत्व करते हुए 72 घंटों तक चले विशेष अभियान में मुठभेड़ के दौरान ना केवल चार माओवादियों को मार गिराया बल्कि भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया।
-बीजापुर देश के सबसे ज्यादा माओवादी प्रभावित जिलों में शामिल है। यहां सुरक्षा बलों पर कई बार हमले हो चुके।
-इससे पहले अशोक ने वर्ष 2007 में जम्मू कश्मीर के सोपौर क्षेत्र में दो पाक आतंकियों को मार गिराकर 150 ज्यादा नागरिकों की जान बचाई थी।
-इस दौरान वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे, लेकिन उन्होंने अपने प्राणों की परवाह किए बिना देश सेवा को प्राथमिकता दी।

 

READ : स्कूल के बाहर ‘मौत’ कर रही थी इस मासूम का इंतजार, सबको रुला गई बच्चे की ऐसी विदाई

Home / Sikar / CRPF के इस जवान को देखते ही कांप उठते हैं आतंकी और माओवादी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.