scriptशराब की दुकान हटाने की मांग, ग्रामीणों ने दिया विधायक को ज्ञापन | Demand to remove liquor store, | Patrika News
सीकर

शराब की दुकान हटाने की मांग, ग्रामीणों ने दिया विधायक को ज्ञापन

सीकर/पाटन. ग्राम पंचायत रामपुरा बेगा की नांगल के बस स्टैंड पर आबकारी विभाग द्वारा स्वीकृत शराब की दुकान को हटवाने की मांग धीरे-धीरे जोर पकडऩे लगी है, तथा ग्रामीण एकजुट होने लगे हैं।

सीकरApr 09, 2021 / 11:56 am

Ashish Joshi

शराब की दुकान हटाने की मांग, ग्रामीणों ने दिया विधायक को ज्ञापन

शराब की दुकान हटाने की मांग, ग्रामीणों ने दिया विधायक को ज्ञापन

सीकर/पाटन. ग्राम पंचायत रामपुरा बेगा की नांगल के बस स्टैंड पर आबकारी विभाग द्वारा स्वीकृत शराब की दुकान को हटवाने की मांग धीरे-धीरे जोर पकडऩे लगी है, तथा ग्रामीण एकजुट होने लगे हैं। पूर्व में भी इन ग्रामीणों द्वारा जिला आबकारी अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजकर शराब की दुकान को हटवाने की मांग कर चुके हैं। पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र यादव ने पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में भी शराब की दुकान हटाने की मांग कर चुके हैं। अब ग्रामीणों ने नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी को ज्ञापन देकर शराब की दुकान हटवाने की मांग की है। कांग्रेस किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुरेश यादव ने बताया कि रामपुरा बस स्टैंड पर शराब की दुकान आवंटित है यहां शराब पीने वाले लोग शराब पीकर उत्पात मचाते हैं। ऐसे में शराब की दुकान से महज कुछ दूरी पर ही खाटू श्याम जी का मंदिर है एवं निजी स्कूल भी संचालित है, जिनमें गांव की बहन, बेटियां एवं औरतें मंदिर में जाते वक्त एवं पढऩे वाले बच्चे स्कूल में जाते वक्त परेशान होते हैं तथा बच्चों पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। अगर शराब की दुकान बस स्टैंड से दूर चली जाए तो स्टैंड पर शांति व्यवस्था हो सकती है। विधायक मोदी ने ग्रामीणों को इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

Home / Sikar / शराब की दुकान हटाने की मांग, ग्रामीणों ने दिया विधायक को ज्ञापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो