scriptइस परिवार की अच्छी पहल से दिव्यांग प्रतिभाओं को अपनी कला दिखाने का मिला मौका, हासिल की कामयाबी | Disabled Talent Award Ceremony in Goregaon of mumbai | Patrika News

इस परिवार की अच्छी पहल से दिव्यांग प्रतिभाओं को अपनी कला दिखाने का मिला मौका, हासिल की कामयाबी

locationसीकरPublished: Apr 17, 2018 05:47:40 pm

Submitted by:

vishwanath saini

कार्यक्रम में उन दिव्यांग प्रतिभाओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने शारीरिक बाधाओं एवं विपरीत परिस्थितियों में अदम्य इच्छाशक्ति से कामयाबी हासिल की।

Disabled Talent Award Ceremony

 

लक्ष्मणगढ़. लक्ष्मणगढ़ के प्रवासी फिल्म निर्देशक अनिल मुरारका की ओर से स्थापित ऐम्पल मिशन ने रविवार को मुम्बई के गोरेगांव फिल्म सिटी में प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम में उन दिव्यांग प्रतिभाओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने शारीरिक बाधाओं एवं विपरीत परिस्थितियों में अदम्य इच्छाशक्ति से कामयाबी हासिल की। शैलालांस में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक समारोह के बीच जब इन प्रतिभाओं को भारत प्रेरणा पुरस्कार से सम्मानित किया गया तो, पूरी दर्शक दीर्घा ने खड़े होकर तालियां बजाकर इनका स्वागत किया। प्रवासी उद्योगपति व भामाशाह काशीप्रसाद मुरारका ने बताया कि कार्यक्रम में सम्मानित प्रतिभा मनोज बिंगारे, बंदे नवाज और नदीम शेख ने अपनी लगन, तपस्या, कड़ी मेहनत और सतत संघर्ष के बल पर जहां हाथ नहीं होने के बावजूद मुंह और पैर से खूबसूरत पेंटिंग कर दर्शकों का मन मोह लिया, वहीं सुनने की शक्ति ? से वंचित होने के बावजूद प्रेरणा शहाणे ने अपने क्लासिकल डांस से कार्यक्रम में समां बांध दिया।

 

समारोह के मुख्य अतिथि मुंबई सबर्ब के कलेक्टर दीपेंद्र सिंह कुशवाहा, उत्तर मुंबई बीजेपी अध्यक्ष विनोद शेलार, जोश फाउंडेशन के डॉ. जयंत गांधी तथा देवांगी दलाल ने डॉ. मुरारका की इस अनोखी पहल की जमकर सराहना की। फिल्म निर्देशक डॉ. अनिल मुरारका ने बताया कि साईं कौस्तुभ दासगुप्ता, पिंकेश कौशिक, आदिल अंसारी, मयूर दुमासिया, कल्पेश चौधरी, अक्षय देशमुख, मानसी गोखले, जैशल शाह से लेकर विराली मोदी, स्वर्णलता, एरिक पॉल का सम्मा किया गया।

VIDEO : ससुराल में पहली बार कदम रखते ही फेमस हो गई ये दुल्हन, सब तरफ होने लगी सिर्फ इसके मुंह दिखाई की चर्चा

हादसे में पोता सहित दंपती घायल
गणेश्वर. तीर्थ धाम पर सोमवार को अमावस्या पर स्नान कर नीमकाथाना लौट रहे बाइक सवार दंपती हरिराम टेलर पत्नी प्रेमलता व पोता सुधांशु सडक़ हादसे में घायल हो गए। पटेल कृषि फार्म के पास सुबह 11 बजे बाइक का संतुलन बिगडऩे से बाइक सवार घायल हो गए। घायलों को राजकीय कपिल अस्पताल ले जाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो