सीकर

86Kg वजनी कद्दू से लेकर 1 मीटर लंबा बैंगन, साढ़े तीन फीट लंबी गाजर उगाकर बना चुके कई रिकॉर्ड, ‘गोभी मैन’ नाम से फेमस है ये शख्स

सीकर जिले के अजीतगढ़ निवासी कृषि वैज्ञानिक जगदीश पारीक को राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।

सीकरMar 12, 2019 / 06:07 pm

Vinod Chauhan

86 Kg वजनी कद्दू से लेकर 1 मीटर लंबा बैंगन, साढ़े तीन फीट लंबी गाजर उगाकर बना चुके रिकॉर्ड, ‘गोभी मैन’ नाम से फेमस है ये शख्स

नई दिल्ली.

सीकर जिले के अजीतगढ़ निवासी कृषि वैज्ञानिक जगदीश पारीक को राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया। 72 वर्षीय जगदीश पारीक ने खेती के क्षेत्र में कई खोज और आयाम स्थापित किए हैं। सोमवार को सम्मानित होने के बाद पारीक ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम के आयोजन के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और देश में किस तरीके से कृषि के क्षेत्र में युवाओं को नए अवसर प्रदान किए जाने चाहिए इस पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी कई बार मुलाकात करके कृषि में वैज्ञानिक तकनीकों को बढ़ावा देने पर चर्चा की है। गौरतलब है कि पारीक कृषि वैज्ञानिक के रूप में देश भर में अपनी पहचान बना चुके हैं 25 किलो की गोभी और 6 फुट गोभी वे अपनी खेती की पैदावार से उगाने का मुकाम वे हासिल कर चुके हैं ।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के कृषि वैज्ञानिक किसान को राष्ट्रपति ने ‘पद्मश्री’ से किया सम्मानित, गांव में छाई खुशी की लहर

बनाए कई रिकॉर्ड
पारीक के खेत में 15 किलो वजनी गोभी का फूल, 12 किलो वजनी पत्ता गोभी, 86 किलो वजनी कद्दू, 6 फुट लंबी घीया, 7 फुट लंबी तोरई, 1 मीटर लंबा तथा 2 इंच मोटा बैंगन, 3 किलो से 5 किलो तक गोल बैंगन, 250 ग्राम का प्याज, साढ़े तीन फीट लंबी गाजर और एक पेड़ से 150 मिर्ची तक का उत्पादन हो चुका है। सबसे अधिक किस्में फूलगोभी में है तथा इन्होंने अभी तक 8 किलो से लेकर 25 किलो 150 ग्राम तक की फूलगोभी का उत्पादन कर लिया है।

Home / Sikar / 86Kg वजनी कद्दू से लेकर 1 मीटर लंबा बैंगन, साढ़े तीन फीट लंबी गाजर उगाकर बना चुके कई रिकॉर्ड, ‘गोभी मैन’ नाम से फेमस है ये शख्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.