scriptराजस्थान के कृषि वैज्ञानिक किसान को राष्ट्रपति ने ‘पद्मश्री’ से किया सम्मानित, गांव में छाई खुशी की लहर | farmer jagdish pareek get padma shri awarded by president breaking | Patrika News
सीकर

राजस्थान के कृषि वैज्ञानिक किसान को राष्ट्रपति ने ‘पद्मश्री’ से किया सम्मानित, गांव में छाई खुशी की लहर

राजस्थान के सीकर जिले के अजीतगढ़ निवासी कृषि वैज्ञानिक जगदीश प्रसाद पारीक को सोमवार राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कृषि के क्षेत्र में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया।

सीकरMar 11, 2019 / 06:08 pm

Vinod Chauhan

राजस्थान के सीकर जिले के अजीतगढ़ निवासी कृषि वैज्ञानिक जगदीश प्रसाद पारीक को सोमवार राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कृषि के क्षेत्र में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया।

राजस्थान के किसान को राष्ट्रपति ने पद्मीश्री से किया सम्मानित, गांव में छाई खुशी की लहर

सीकर।
राजस्थान के सीकर जिले के अजीतगढ़ निवासी कृषि वैज्ञानिक जगदीश प्रसाद पारीक को सोमवार राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कृषि के क्षेत्र में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार मिलते ही अजीतगढ़ समेत क्षेत्र के गांवो में खुशी की लहर छा गई। 72 वर्षीय पारीक जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए नवाचार करते रहे। उन्होंने अपने गांव के साथ देश का नाम भी रोशन किया है। पारीक ने नए-नए प्रयोग करते हुए किसान कृषि विशेषज्ञ का दर्जा प्राप्त किया। सन 1970 में पारीक ने खेती की शुरूआत की। जब उनके पिता का देहांत के कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और शुरूआत में गोभी की पैदावार शुरू की और आधा किलो से लेकर पौन किलो गोभी का उत्पादन किया उन्होंने रासायनिक वह कीटनाशक का उपयोग नहीं किया बल्कि गोबर से बनी हुई जैविक खाद का प्रयोग किया।

राजस्थान के सीकर जिले के अजीतगढ़ निवासी कृषि वैज्ञानिक जगदीश प्रसाद पारीक को सोमवार राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कृषि के क्षेत्र में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया।

पारीक ने 25 किलो ढाई सौ ग्राम वजनी गोभी का फूल, 86 किलो कद्दू, 6 फुट लंबी घीया, 7 फुट लंबी तोरिया, 1 मीटर लंबा 2 इंच बैंगन, 5 किलो गोल बैंगन, ढाई सौ ग्राम मोटा प्याज, 3.30 फुट लंबी गाजर का उत्पादन कर चुके हैं साथ ही अजीतगढ़ कलेक्शन के नाम पर स्वयं द्वारा गोभी का बीज भी पैदा कर चुके हैं और इसकी गोभी पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा, अब्दुल कलाम, प्रणब मुखर्जी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व राज्यपाल मार्गेट अल्वा को भेंट कर चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें

राजस्थान के किसान जगदीश पारीक को मिलेगा ‘पद्मश्री’, खेती में कर दिखाया कमाल, साधारण किसान से यूं बन गए कृषि वैज्ञानिक

राजस्थान के सीकर जिले के अजीतगढ़ निवासी कृषि वैज्ञानिक जगदीश प्रसाद पारीक को सोमवार राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कृषि के क्षेत्र में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया।

बधाइयों का लगा तांता
पारीक को पद्मश्री पुरस्कार मिलने पर श्रीमाधोपुर विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत, सीकर जिला कलेक्टर चौथी लाल मीणा श्री माधोपुर पंचायत समिति प्रधान सुमन निठारवाल, पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा, अजीतगढ़ के पूर्व सरपंच जगदीश चौधरी, बाबूलाल कुमावत, अजीतगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट शंभू दयाल मीणा, अजीतगढ़ ब्लॉक कांग्रेस ,कमेटी के प्रसिडेंट हरि प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ एडवोकेट विक्रम सिंह बांकावत, सीएलजी सदस्य विनोद नंदूरी, जगदीश प्रसाद कुमावत, भागीरथ प्रसाद, किशोर नंदूरी जिला परिषद सदस्य दशरथ सिंह पारोडा, युवा नेता मुकेश पारोडा, 1 दिन गांव के नाम अभियान समिति के संयोजक चैतन्य कुमार मीणा, खटकड़ सरपंच बलराम यादव, अजीतगढ़ पीजी कॉलेज के निदेशक विजय यादव, गीतांजलि अस्पताल के निदेशक डॉक्टर मंगल यादव, अजीतगढ़ थानाधिकारी सवाई सिंह, अजीतगढ़ नायब तहसीलदार महिपाल सिंह, श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता,, रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य केके झरवाल, क्षेत्रीय विकास परिषद के पूर्व प्रसिडेंट मोहम्मद शरीफ गोरी, अजीतगढ़ के बाबा नारायण दास राजकीय सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ डॉ ओ पी वर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एसडी रायपुरिया समेत कई लोगों ने पारीक को बधाई दी है

राजस्थान के सीकर जिले के अजीतगढ़ निवासी कृषि वैज्ञानिक जगदीश प्रसाद पारीक को सोमवार राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कृषि के क्षेत्र में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया।

Home / Sikar / राजस्थान के कृषि वैज्ञानिक किसान को राष्ट्रपति ने ‘पद्मश्री’ से किया सम्मानित, गांव में छाई खुशी की लहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो