scriptVIDEO: राजस्थान में यहां भूकंप के साथ आवासीय बिल्डिंग में लगी आग, कई लोग फंसे, एनडीआरएफ के साथ दौड़ी एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड | Fire in residential building accompanied by earthquake | Patrika News
सीकर

VIDEO: राजस्थान में यहां भूकंप के साथ आवासीय बिल्डिंग में लगी आग, कई लोग फंसे, एनडीआरएफ के साथ दौड़ी एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड

राजस्थान के सीकर शहर में भूकंप के झटकों के साथ सांवली रोड स्थित रामेश्वर रेजीडेंसी में आग लग गई।

सीकरMay 26, 2022 / 03:39 pm

Sachin

VIDEO: भूकंप के साथ आवासीय बिल्डिंग में लगी आग, कई लोग फंसे, एनडीआरएफ के साथ दौड़ी एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड

VIDEO: भूकंप के साथ आवासीय बिल्डिंग में लगी आग, कई लोग फंसे, एनडीआरएफ के साथ दौड़ी एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में भूकंप के झटकों के साथ सांवली रोड स्थित रामेश्वर रेजीडेंसी में आग लग गई। इस दौरान बिल्डिंग में कई लोग फंसे रह गए। सूचना पर एंबुलेंस, दमकल व पुलिस के साथ सिविल डिफेंस एनडीआरफ की टीम भी तुरंत दौड़कर मौके पर पहुंची। जिन्होंने संयुक्त प्रयास से आग बुझाने के साथ बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। प्रशासन की तुरत- फुरत में हुई इस कार्रवाई से एकबारगी आसपास के क्षेत्रों में अफवाहों व अफरा- तफरी का माहौल हो गया। बाद में आपदा प्रबंधन की इस कार्रवाई का मॉक ड्रिल होने की सूचना पर लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान कलक्टर अविचल चतुर्वेदी, एडीएम धारा सिंह मीणा व एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8b4m3l

ऊपरी मंजिल स रस्सी से निकाले मरीज
कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि आपदा प्रबंधन की मॉक ड्रिल में रामेश्वर रेजीडेंसी में भूकंप और आग की सूचना व कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों की टीम मौके पर पहुंची। जिन्होंने संयुक्त प्रयास से बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकाला। इस दौरान उन्होंने बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से रस्सी के जरिए मरीजों को बाहर निकालने का अभ्यास किया। बाद में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने तक की प्रक्रिया की। टीम ने भूकंप आने पर बचाव उपकरणों, कटिंग और विभिन्न उपकरणों से दीवार और लोहे की चादर को काटकर लोगों को बाहर निकालने का प्रदर्शन किया। कलक्टर ने कहा कि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में सबसे ज्यादा परेशानी बिल्डिंग से लोगों को निकालने में आती है। क्योंकि ऐसे हालातों में लिफ्ट बंद हो जाती है तो लोग ऊपर से कूदने की कोशिश करते है। ऐसे में उन्हें कैसे सुरक्षित बाहर निकाला जाता है इसका अभ्यास जरूरी है।

Home / Sikar / VIDEO: राजस्थान में यहां भूकंप के साथ आवासीय बिल्डिंग में लगी आग, कई लोग फंसे, एनडीआरएफ के साथ दौड़ी एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो