scriptWatch: राजस्थान में यहां भीषण टक्कर के बाद कार व शराब से भरे ट्रक में लगी आग, उठी लपटें | fire in truck loaded wine and car after collision in fatehpur sikar | Patrika News
सीकर

Watch: राजस्थान में यहां भीषण टक्कर के बाद कार व शराब से भरे ट्रक में लगी आग, उठी लपटें

फतेहपुर सदर थाना इलाके में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर रात दो बजे एक कार और शराब ( Fire in Truck and Car After Collision at Fatehpur Sikar ) से भरे ट्रक के बीच भीषण टक्कर ( Accident in Fatehpur Sikar ) के बाद आग लग गई।

सीकरOct 07, 2019 / 12:57 pm

Naveen

राजस्थान में यहां भीषण टक्कर के बाद कार व शराब से भरे ट्रक में लगी आग, हाइवे पर उठती रहीं लपटें

राजस्थान में यहां भीषण टक्कर के बाद कार व शराब से भरे ट्रक में लगी आग, हाइवे पर उठती रहीं लपटें

सीकर।
सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना इलाके में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर रात दो बजे एक कार और शराब ( Fire in Truck and Car After Collision at Fatehpur Sikar ) से भरे ट्रक के बीच भीषण टक्कर ( Accident in Fatehpur Sikar ) के बाद आग लग गई। हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुई। लेकिन, आग की लपटें उठते देख अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया।

राजस्थान में यहां भीषण टक्कर के बाद कार व शराब से भरे ट्रक में लगी आग, हाइवे पर उठती रहीं लपटें

जानकारी के अनुसार ट्रक शराब से भरा हुआ था। प्रारंभिक जांच में ट्रक में भरी शराब सरकारी लग रही है। पुलिस ने आबाकारी विभाग को भी सूचित किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राजस्थान में यहां भीषण टक्कर के बाद कार व शराब से भरे ट्रक में लगी आग, हाइवे पर उठती रहीं लपटें

घटना के बाद चालक फरार
बताया जा रहा है कि शराब से भरा ट्रक अलवर से हनुमानगढ़ की तरफ जा रहा था। इसी बीच रतनगढ़ सीमा के पास कल्याणपुरा गांव के पास यह हादसा हुआ। वहीं आग लगने के बाद दोनों वाहनों के चालक भी फरार है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। टक्कर के बाद वाहनों में कई देर तक लपटें उठती रही। पुलिस ने दमकल की गाड़ी को बुलाकर आग पर काबू पाया।

Home / Sikar / Watch: राजस्थान में यहां भीषण टक्कर के बाद कार व शराब से भरे ट्रक में लगी आग, उठी लपटें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो