scriptदो घंटे तक मचा जमकर बवाल और फिर ये निकला नतीजा | For two hours the frogs are fierce and then it turns out to be the res | Patrika News

दो घंटे तक मचा जमकर बवाल और फिर ये निकला नतीजा

locationसीकरPublished: Apr 24, 2019 06:31:24 pm

Submitted by:

Vinod Chauhan

ग्रामीणों के विरोध पर प्रशासन नहीं लगवा पाया शराब का ठेका

sikar news

दो घंटे तक मचा जमकर बवाल और फिर ये निकला नतीजा

चला. ग्राम नृसिंहपुरी में ग्रमाीणों ने मंगलवार को किसान सभा अध्यक्ष सोहनलाल यादव के नेतृत्व में शराब ठेके को लेकर आक्रोश जताया। मौके पर शराब ठेका खुलवाने पहुंचे नीमकाथाना सदर थाना पुलिस अधिकारी कमल कुमार चौधरी और आबकारी निरीक्षक भानूप्रिया शर्मा को ग्रामीणों को भारी आक्रोश झेलना पड़ा और ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक प्रशासन का घेराव कर बवाल मचाया। सूचना पर नृसिंहपुरी सरपंच गोपाल सैनी ने ग्रामीणों की समझाइश की। मगर ग्रामीणों ने उनकी एक भी नहीं सुनी। ठेकेदार महेश शर्मा नीमकाथाना ने पुलिस प्रशासन को बुलाकर क्रैन की सहायता से शराब ठेके कंटेनर को रखना चाहा मगर ग्रामीणों ने आबादी क्षेत्र व मंदिर होने के कारण ठेके को नहीं खुलने दिया तथा ठेकेदार को लताड़ लगाकर भगा दिया। नृसिंहपुरी में शराब ठेके को लेकर करीब २४ दिन से ग्रामीणों के विरोध चल रहा था। ग्रामीणों के भारी आक्रोश को देखते हुये प्रशासन को बैरंग लौटना पड़ा। इस अवसर पर गिरधारीलाल यादव, रामचन्द्र यादव, धोलू गुर्जर, रोहिताश, अमीचन्द सहित सैकड़ों महिला पुरूष उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो