scriptवन विभाग ने जब्त की शिकार की हुई सेही,आरोपी फ रार | Forest department seized victim Sehi | Patrika News
सीकर

वन विभाग ने जब्त की शिकार की हुई सेही,आरोपी फ रार

-डाबला रोड नट बस्ती में टीम ने सुबह दी दबीश -आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मामला दर्ज

सीकरFeb 24, 2021 / 10:26 am

Ashish Joshi

वन विभाग ने जब्त की शिकार की हुई सेही,आरोपी फ रार

वन विभाग ने जब्त की शिकार की हुई सेही,आरोपी फ रार

सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के पाटन वन विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह जंगल से शिकार कर लाई हुई दो मृतक सेही बरामद की हैं। क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेंद्र सैनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुबह जल्दी डाबला रोड स्थित नट बस्ती में कैलाश नट के मकान पर दबिश दी जहां दो मृत सेही बरामद की गई। आरोपी मौके से फ रार हो गए। विभाग की टीम मृत सेही के शव को रेंज कार्यालय लेकर आई जहां उनका पोस्टमार्टम करवाया गया। आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।
———————–
पशुओं में बीमारी से पशुपालक परेशान
मावण्डा. ग्राम स्यालोदड़ा में पशुओं में अज्ञात बीमारी के लक्षण देखने को मिल रहे हैं। पशुपालक राकेश जांगिड़ ने बताया कि पशु अचानक चारा खाना बंद कर लंगड़ाना शुरू कर देता है। अब तक करीब आधा दर्जन पशु इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पशु उप-स्वास्थ्य केन्द्र है लेकिन उसमें अधिकतम समय कोई डॉक्टर नहीं रहने के कारण पशुपालकों को पोशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Home / Sikar / वन विभाग ने जब्त की शिकार की हुई सेही,आरोपी फ रार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो