scriptचार बेटियों ने कांधे पर पिता को पहुंचाया शमशान, कोई नहीं रोक पाया आंसू | four daughter made son for her father | Patrika News
सीकर

चार बेटियों ने कांधे पर पिता को पहुंचाया शमशान, कोई नहीं रोक पाया आंसू

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना के नजदीकी गांव सिरोही में मंगलवार को चार बेटियां अपने पिता के लिए बेटा बन गई।

सीकरOct 02, 2019 / 11:45 am

Sachin

चार बेटियों ने कांधे पर पिता को पहुंचाया शमशान, कोई नहीं रोक पाया आंसू

चार बेटियों ने कांधे पर पिता को पहुंचाया शमशान, कोई नहीं रोक पाया आंसू


सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना के नजदीकी गांव सिरोही में मंगलवार को चार बेटियां अपने पिता के लिए बेटा बन गई। दरअसल इन बेटियों के पिता की मौत हो गई थी। जिन्हें अंत्येष्टि स्थल ले जाने की बात आई तो बेटियां आगे आई और पिता को कांधा देकर दाहकर्म स्थल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक मामला कस्बे के मीणा का मोहल्ले का था। जहां मूल रूप से सिरोही निवासी हजारी लाल मीणा की लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। जयपुर में उनका उपचार भी चल रहा था। लेकिन, उपचार के दौरान ही सोमवार रात को उन्होंने दम तोड़ दिया। मंगलवार को हजारी लाल मीणा का अंतिम संस्कार किया गया। इसके लिए जब उनकी शव यात्रा अंत्येष्ठि स्थल ले जाई गई तो बेटियों ने कंधा देकर उन्हें मरघट तक पहुंचाया। इस दृश्य को देख हर कोई पसीज गया। सभी की आंखें नम हो गई। बतादें कि हजारी लाल मीणा के एक बेटा भी थी। लेकिन, आठ साल पहले ट्रेन हादसे में उसकी मौत हो गयी थी। ऐसे में चार बेटियां ही परिवार में थी। जिन्होंने पिता की मोैत पर बेटे का फर्ज अदा किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो