scriptछाया रहा पानी और बिजली का मुद्दा | General Assembly meeting of Panchayat Samiti in khandela | Patrika News
सीकर

छाया रहा पानी और बिजली का मुद्दा

पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक पंचायत समिति के सभागार में प्रधान मूलचंद वर्मा की अध्यक्षता में हुई

सीकरAug 31, 2019 / 07:02 pm

Ajay

छाया रहा पानी और बिजली का मुद्दा

छाया रहा पानी और बिजली का मुद्दा

खंडेला. पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक पंचायत समिति के सभागार में प्रधान मूलचंद वर्मा की अध्यक्षता में हुई। गत बैठक के कार्यो का अनुमोदन किया गया। विकास अधिकारी ने गत बैठक में लिये गये प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए करवाये गये कार्यो की जानकारी ली। इस दौरान कांवट सरपंच मीना सैनी ने कहा कि पिछली बैठक में कांवट के राजकीय चिकित्सालय के सामने बन रही सडक़ों की खुदाई करवाकर उस पर नई सडक़ का निर्माण करवाया जाए, जिस पर सहायक अभियंता ने कहा कि उसका प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भिजवा दिया है। बैठक की आगे की कार्रवाही शुरू हुई जिसमें बिजली, पानी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं एवं राजस्व विभाग के संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई।
झाड़ली सरपंच ने पेयजल संकट से अधिकारियों को अवगत करवाते हुए वहां स्वीकृत ट्यूबवेल नहीं लगाने को लेकर सदन को अवगत करवाया तो सहायक अभियंता ने जल्द ही इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। वहीं सरपंच ने पटवारी के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर नहीं आने के बारे में सदन को अवगत करवाया तो विकास अधिकारी ने उन्हें उपखंड अधिकारी को लिखित में शिकायत देने की बात कही। प्रधान ने उदयपुरा में दो अनाथ बच्चों के घर के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन हटाने के लिए कहा तो कनिष्ठ अभियंता कहा कि मौका देखकर उस पर कार्रवाई की जाएगी। ठीकरिया सरपंच ने कहा कि प्रधान मंत्री आवास योजना में कुछ नहीं हो रहा तथा ग्राम पंचायत स्तर पर पट्टा पत्रावली भी उपलब्ध नहीं है। जिस पर विकास अधिकारी ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में 27 आवास स्वीकृत हुए हैं उनमें से 25 की वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है। जिनका कार्य जल्दी शुरू करवा दिया जाएगा। पट्टों का अभियान चल रहा है ग्राम पंचायत स्तर पर जिनके आवेदन आए हैं उनकी प्रक्रिया पूर्ण करवा कर तैयार रखें अभियान में पट्टे जारी कर दिए जाएंगे तथा पट्टा पत्रावली भी उपलब्ध करवा दी जायेगी। वहीं रोयल सरपंच ने बिजली विभाग द्वारा ट्यूबवेलों के एक से डेढ़ लाख रूपये तक के बिल आने की शिकायत की तो कनिष्ठ अभियंता ने उसकी जांच कर ठीक करने का आश्वासन दिया। गुरारा पंचायत समिति सदस्य शंकरलाल ने सुखपुरा में ट्यूबेल व हैंडपंप को ठीक करवाने की मांग की करते हुए कहा कि सुखपुरा के राजकीय विद्यालय के सामने अवैध शराब बेची जा रही है जिसकी शिकायत आबकारी विभाग को भी की जा चुकी है पर विभाग द्वारा महज खानापूर्ति कर दी गई। इस पर सदन ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भवानी सिंह मीणा से विभागीय कमेटी गठित कर जांच करने के लिये कहा जिससे शराब विक्रेता पर कार्रवाई की जा सके। विकास अधिकारी ने सदन को अवगत करवाया कि पंचायत समिति की खाली भूमि पर दुकानें बना दी जावे जिससे पंचायत समिति की आय बढ़े इस पर सदन ने सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। इस दौरान विकास अधिकारी रोमा साहरण, बीईईओ भवानी सिंह मीणा, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता टीडी कैन, बिजली निगम के कनिष्ट अभियंता प्रितम रॉय, सरपंच नवीन कुमार, अभिलाषा शर्मा, धुड़सिंह, ओमप्रकाश सहित कई जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Home / Sikar / छाया रहा पानी और बिजली का मुद्दा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो