scriptराजस्थान में फिर बढ़ा सरकारी व निजी स्कूलों का अवकाश, लेकिन शिक्षकों को देनी होगी ड्यूटी | Government and private schools holiday increased again in Rajasthan | Patrika News
सीकर

राजस्थान में फिर बढ़ा सरकारी व निजी स्कूलों का अवकाश, लेकिन शिक्षकों को देनी होगी ड्यूटी

कोरोना (Corona viurs) की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन (Lockdown In India) की वजह से सरकारी व निजी स्कूलों का अवकाश (Rajasthan Schools holiday) फिर से बढ़ाया गया है।

सीकरApr 01, 2020 / 10:38 am

Sachin

राजस्थान में फिर बढ़ा सरकारी व निजी स्कूलों का अवकाश, लेकिन शिक्षकों को देनी होगी ड्यूटी

राजस्थान में फिर बढ़ा सरकारी व निजी स्कूलों का अवकाश, लेकिन शिक्षकों को देनी होगी ड्यूटी

सीकर. कोरोना (Corona viurs) की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन (Lockdown In India) की वजह से सरकारी व निजी स्कूलों का अवकाश (Rajasthan Schools holiday) फिर से बढ़ाया गया है। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा (Rajasthan Education Minister Govind Singh Dotasra) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पहले सरकारी व निजी स्कूल एवं छात्रावासों में राज्य सरकार के लॉक डाउन के हिसाब से 31 मार्च तक अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन केन्द्र सरकार ने लोक डाउन 14 अप्रेल तक बढ़ा दिया। ऐसे में शिक्षकों में लगातार संशय की स्थिति बनी हुई थी। मंगलवार शाम को शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि सभी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश 14 अप्रेल तक बढ़ा दिया गया है।
इन शिक्षकों को देनी होगी ड्यूटी


स्कूलों के अवकाश के दौरान शिक्षकों का भी अवकाश रहेगा। लेकिन, शिक्षा विभाग के मुताबिक जिन शिक्षकों की सर्वे व प्रवासी मजदूरों के लिए लगे शिविरों में ड्यूटी लगी है, उन्हें काम करना होगा। इसके अलावा शिक्षक सहित अन्य कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के तहत काम करना होगा।
सरकारी स्कूल के शेल्टर होम 263 लोगों को ठहराया

रींगस. कोरोना महामारी के चलते कस्बे के राउमावि में अस्थाई शेल्टर होम बनाया गया है। इस शेल्टर होम के 17 कमरों में कुल 263 लोगों को ठहराया गया है। प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह बाजिया एवं व्याख्याता मंगल चन्द कुमावत ने बताया कि सभी लोगों की रींगस सीएचसी के चिकित्सक डा विनोद गुप्ता व उनकी टीम ने जांच की। भामाशाह राकेश राईका, राकेश शर्मा, बजरंग राईका, बबलू शर्मा द्वारा सभी लोगों के लिए भोजन व अल्पाहार की व्यवस्था की जा रही है। रींगस के अलावा सीकर के गोकुलपुरा स्थित राजकीय माध्यमिक स्कूल, रानोली व अन्य जगह भी सरकारी स्कूलों में प्रवासी मजूदरों के शेल्टर होम बनाए गए हैं। जहां उनके ठहरने व खाने की पूरी व्यवस्था की जा रही है।


धारा 144 की अवधि भी बढ़ी


सीकर जिला कलक्टर यज्ञमित्र सिंह देव ने जिलेभर में धारा 144 की अवधि बढ़ा दी है। पहले 31 मार्च तक धारा 144 लगाई गई थी। लेकिन 14 अप्रेल तक लॉकडाउन होने की वजह से धारा 144 के आदेश को आगे बढ़ाया गया है।

Home / Sikar / राजस्थान में फिर बढ़ा सरकारी व निजी स्कूलों का अवकाश, लेकिन शिक्षकों को देनी होगी ड्यूटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो