scriptकुंड में डूबने से युवक की मौत, दोस्त के साथ नहाने आया था युवक, अब तक कुंड में डूब चुके है ३० लोग, जिनमे सबसे ज्यादा बच्चें शामिल है | In Neemkathana Death from godown in a pool | Patrika News
सीकर

कुंड में डूबने से युवक की मौत, दोस्त के साथ नहाने आया था युवक, अब तक कुंड में डूब चुके है ३० लोग, जिनमे सबसे ज्यादा बच्चें शामिल है

सीकर/ गणेश्वर. समीपवर्ती गांव के गालव तीर्थ धाम पर बने कुंड में मंगलवार शाम को एक युवक की डूबने से मौत हो गई।

सीकरJul 07, 2020 / 10:57 pm

Ashish Joshi

कुंड में डूबने से युवक की मौत, दोस्त के साथ नहाने आया था युवक, अब तक कुंड में डूब चुके है ३० लोग, जिनमे सबसे ज्यादा बच्चें शामिल है

कुंड में डूबने से युवक की मौत, दोस्त के साथ नहाने आया था युवक, अब तक कुंड में डूब चुके है ३० लोग, जिनमे सबसे ज्यादा बच्चें शामिल है

सीकर/ गणेश्वर. समीपवर्ती गांव के गालव तीर्थ धाम पर बने कुंड में मंगलवार शाम को एक युवक की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भूदोली निवासी सतवीर सिंह उम्र 32 बाइक पर सवार होकर अपने दोस्त के साथ कुंड में नहाने आया था। कुंड की गहराई में जाने से सतवीर की मौत हो गई। उसका दोस्त घबरा कर कुंड से बाहर निकला तथा चीख पुकार करता हुआ अपने गांव भूदोली की तरफ दौड़ पड़ा व युवक ग्रामीणो को कहता हुआ जा रहा था की मेरा दोस्त कुंड में डूब गया हैं। वह अपने परिजनों को बुला कर ला रहा है। घटना की सूचना पर कुंड पर पहुंचे ग्रामीण युवकों ने मृतक को कुंड से बाहर निकाल कर नीमकाथाना राजकीय कपिल अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया की दस वर्ष के अंतराल में करीब 30 लोगों की कुंड में डूबने से मौत हो गई हैं। जिसमे बच्चो की संख्या अधिक हैं। ग्रामीणों ने कोरोना संकट काल में सावन माह में तीर्थ धाम पर पवित्र स्नान पर रोक लगाने की मांग की हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि हर वर्ष गांव के युवा तीर्थ धाम पर सेवा देते हैं। लेकिन वर्तमान समय में कोरोना से डरे हुए हैं सेवा नहीं दे रहे हैं। इससे ओर भी कोई हादसा हो सकता हैं।

Home / Sikar / कुंड में डूबने से युवक की मौत, दोस्त के साथ नहाने आया था युवक, अब तक कुंड में डूब चुके है ३० लोग, जिनमे सबसे ज्यादा बच्चें शामिल है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो